Hindi

एक फिल्म वह भी महाडिजास्टर, लेकिन इस एक्टर की रईसी देख घूम जाएगा माथा

Hindi

भारत का एक सबसे अमीर एक्टर

भारतीय सिनेमा में केई एक्टर्स हैं, जो हिट और सुपरहिट फ़िल्में देकर अमीरों की फेहरिश्त में शामिल हुए हैं। लेकिन एक अमीर एक्टर ऐसा भी है, जिसके नाम एक भी हिट फिल्म नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है यह अमीर एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्हें द लीजेंड सरवनन के नाम से जाना जाता है। उनका असली नाम सरवनन अरुल है।

Image credits: Instagram
Hindi

तमिल फिल्मों के हीरो हैं सरवनन

सरवनन का जन्म 10 जुलाई 1970 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। वे तमिल फिल्मों में बतौर अभिनेता और प्रोड्यूसर काम करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

52 साल की उम्र में हुआ सरवनन का डेब्यू

सरवनन ने फिल्मों में डेब्यू 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'द लीजेंड' से किया , जिसमें उर्वशी रौतेला और गीतिका तिवारी की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्देशन जे डी जैरी ने किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई 'द लीजेंड'

'द लीजेंड' का प्रमोशन बड़े पैमाने पर किया गया। बावजूद इसके यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच सकी और बड़ी डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

सरवनन की कमाई का जरिया क्या है?

बताया जाता है कि सरवनन 'द न्यू लीजेंड सरवनन स्टोर्स' नाम की शॉपिंग कॉम्पलेक्स चैन चलाते हैं। ख़बरों के मुताबिक़, 2021-22 में उनकी कंपनी का टर्न ओवर 2500 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी है सरवनन की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सरवनन तकरीबन 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास ऐसी-ऐसी लग्जरी कारें हैं, जो सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान, अल्लू अर्जुन या रजनीकांत के पास भी नहीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सरवनन के कार कलेक्शन में ये कारें शामिल

सरवनन के कलेक्शन में रोल्स रॉयस सेडान,लेम्बोर्गिनी हुराकन, फेरारी 488, बेंटले कॉन्टिनेंटल  GT, बेंटले फ़्लाइंग स्पर, एस्टन मार्टिन DB1, , और पोर्श 911 टर्बो एस जैसी कारें शामिल हैं।

Image credits: Instagram

क्या विजय देवरकोंडा के साथ live-in में हैं Rashmika Mandanna

भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस,28 KG गोल्ड, 10500 साड़ी, 900 CR की संपत्ति

ऐसा क्या है साउथ के इस सुपर FLOP हीरो में जो बैक-टू-बैक मिल रही मूवीज

81 साल के अमिताभ बच्चन ने चढ़ाया तुलसी को जल, लेकिन कर दी एक गलती