Hindi

वह एक्ट्रेस, जिसने डेब्यू करते ही दी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म

Hindi

39 साल की हुईं एक्ट्रेस नयनतारा

साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं नयनतारा 39 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 18 नवम्बर 1984 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

20 साल से फिल्मों में एक्टिंग हैं नयनतारा

नयनतारा बीते 20 सालों से बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म 2003 में मलयालम में बनी 'Manassinakkare' थी।

Image credits: Facebook
Hindi

नयनतारा की तमिल और तेलुगु सिनेमा में एंट्री

नयनतारा ने 2005 में फिल्म 'Ayya' से तमिल और 2006 में फिल्म 'लक्ष्मी' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।

Image credits: Facebook
Hindi

नयनतारा को बॉलीवुड में आने में लगे 20 साल

नयनतारा को बॉलीवुड में एंट्री लेने में 20 साल का वक्त लग गया। 2023 में उनकी पहली हिंदी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, जिसमें उनके हीरो शाहरुख़ खान बने।

Image credits: Facebook
Hindi

'जवान' बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी

'जवान' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने भारत में नेट 643.87 करोड़ और ग्रॉस 761.98 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Facebook
Hindi

नयनतारा ने बॉलीवुड की हर हीरोइन को पछाड़ा

नयनतारा ने भारत में हर बॉलीवुड हीरोइन को पछाड़ दिया है। नं. 2 पर दीपिका पादुकोण (पठान), नं. 3 पर अमीषा पटेल (ग़दर 2) हैं। दोनों फिल्मों ने क्रमशः ग्रॉस 654.28 CR और 625.54 CR कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

नयनतारा की आने वाली फ़िल्में

नयनतारा की आने वाली फिल्मों में 'Annapoorani', 'टेस्ट' और ' 'Mannangatti Since 1960' शामिल हैं। तीनों तमिल फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

Image credits: Facebook

शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस का लीक हुआ MMS, तीन बार हुआ प्यार

50 सेकंड में 5 Cr कमाई,प्रायवेट जेट,इस एक्ट्रेस के कई शहरों में हैं घर

जानिए कौन है साउथ की सबसे टॉप एक्ट्रेस, इस नंबर पर है रश्मिका का नाम

एक फिल्म वह भी महाडिजास्टर, लेकिन इस एक्टर की रईसी देख घूम जाएगा माथा