वह एक्ट्रेस, जिसने डेब्यू करते ही दी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म
South Cinema Nov 18 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
39 साल की हुईं एक्ट्रेस नयनतारा
साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं नयनतारा 39 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 18 नवम्बर 1984 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था।
Image credits: Facebook
Hindi
20 साल से फिल्मों में एक्टिंग हैं नयनतारा
नयनतारा बीते 20 सालों से बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म 2003 में मलयालम में बनी 'Manassinakkare' थी।
Image credits: Facebook
Hindi
नयनतारा की तमिल और तेलुगु सिनेमा में एंट्री
नयनतारा ने 2005 में फिल्म 'Ayya' से तमिल और 2006 में फिल्म 'लक्ष्मी' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
Image credits: Facebook
Hindi
नयनतारा को बॉलीवुड में आने में लगे 20 साल
नयनतारा को बॉलीवुड में एंट्री लेने में 20 साल का वक्त लग गया। 2023 में उनकी पहली हिंदी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, जिसमें उनके हीरो शाहरुख़ खान बने।
Image credits: Facebook
Hindi
'जवान' बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी
'जवान' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने भारत में नेट 643.87 करोड़ और ग्रॉस 761.98 करोड़ रुपए की कमाई की।
Image credits: Facebook
Hindi
नयनतारा ने बॉलीवुड की हर हीरोइन को पछाड़ा
नयनतारा ने भारत में हर बॉलीवुड हीरोइन को पछाड़ दिया है। नं. 2 पर दीपिका पादुकोण (पठान), नं. 3 पर अमीषा पटेल (ग़दर 2) हैं। दोनों फिल्मों ने क्रमशः ग्रॉस 654.28 CR और 625.54 CR कमाए।
Image credits: Facebook
Hindi
नयनतारा की आने वाली फ़िल्में
नयनतारा की आने वाली फिल्मों में 'Annapoorani', 'टेस्ट' और ' 'Mannangatti Since 1960' शामिल हैं। तीनों तमिल फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।