Hindi

'मेरे कमरे में आओ', टॉप एक्टर घिनौनी डिमांड सुन शॉक्ड हुई एक्ट्रेस

Hindi

एक्ट्रेस विचित्रा का शॉकिंग खुलासा

तमिल एक्ट्रेस विचित्रा ने खुलासा किया है कि उन्होंने कास्टिंग काउच का अनुभव किया है। उनके मुताबिक़, इसी के चलते उन्होंने साल 2000 में फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

Image credits: Instagram
Hindi

होटल मैनेजर ने इवेंट में बुलाया

विचित्रा के मुताबिक़, घटना तब की है, जब वे एक एक्टर की रिक्वेस्ट पर फिल्म 'मलमपुझा' में काम करने गई थीं। होटल मैनेजर (अब विचित्रा के पति) ने उन्हें एक इवेंट में बुलाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

एक हीरो ने सीधे कमरे में बुलाया

बकौल विचित्रा, "इवेंट में मैं एक टॉप हीरो से मिली। उसने मुझे देखा और पूछा- 'क्या तुम फिल्म में एक्टिंग कर रही हो?' मैंने हां में जवाब दिया तो वह बोला- मेरे कमरे में आओ।"

Image credits: Instagram
Hindi

हीरो ने विचित्रा का नाम तक नहीं पूछा

बकौल विचित्रा, "उसने मेरा नाम पूछने की ज़हमत तक नहीं उठाई कि मैं कौन हूं? मैं हैरान थी और नहीं जानती थी कि यह क्या इशारा था। उस रात में अपने कमरे में गई और सो गई।"

Image credits: Instagram
Hindi

अगले दिन सेट पर दिक्कत हुई

विचित्रा बताती हैं, "अगले दिन शूट समय पर नहीं हो सका। सेट पर कई दिक्कतें आईं। 6 बजे के बाद सभी ने शराब पी और मेरा दरवाजा पीटने लगे। मुझे यह सब आज भी याद है।"

Image credits: Instagram
Hindi

शेड्यूल के दौरान बदले होटल के कमरे

विचित्रा ने बताया कि होटल मैनेजर ने उनकी मदद की और पूरे शेड्यूल के दौरान उन्हें अलग-अलग कमरों में शिफ्ट किया गया। ताकि किसी को पता ना चले कि वे किस कमरे में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेट पर गलत तरीके से छुआ गया

विचित्रा के मुताबिक़, सेट पर दंगे की सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ गया। जब यह तीसरी बार हुआ तो वे एक आदमी को पकड़कर स्टंट मास्टर के पास ले गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टंट मास्टर ने विचित्रा को थप्पड़ मारा

बकौल विचित्र, "स्टंट मास्टर ने मेरा हाथ छुड़ाया और मुझे कसकर थप्पड़ मारा। मैं हैरान थी। मैंने मदद के लिए इधर-उधर देखा, लेकिन किसी ने नहीं की। मैं डरी, सहमी, गुस्से में सेट से चली गई।

Image credits: Instagram
Hindi

कहीं से नहीं मिला विचित्रा को न्याय

विचित्रा के मुताबिक़, उन्होंने चेन्नई में एक्टर्स यूनियन से संपर्क किया। यहां तक कि उन्हें पुलिस में जाने तक की सलाह दी गई। लेकिन उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

घटना के बाद विचित्रा ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

विचित्रा के मुताबिक़, इस घटना से वे इस कदर आहत हुईं कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने होटल मैनेजर शाजी से शादी कर कर ली और अब वे तीन बच्चों की मां हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बिग बॉस तमिल में नजर आ रहीं विचित्रा

विचित्रा इन दिनों 'बिग बॉस तमिल' के 7वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में इसी शो के एक टास्क के दौरान खुलासा किया।

Image credits: Instagram

350 CR में बनी एक्शन मूवी Kanguva, एक साथ 38 लैंग्वेज में होगी रिलीज

इन 5 तमिल फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, चौंका देगा नं. 1 का नाम

16 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए 400 करोड़, यश की KGF 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

वह एक्ट्रेस, जिसने डेब्यू करते ही दी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म