Hindi

FLOP की हैट्रिक, मेकर्स का घाटा करने वाले इस हीरो पर 1000 Cr का दांव

Hindi

प्रभास की फिल्म सालार

साउथ एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। ट्रेलर काफी धमाकेदार था और इसे काफी पसंद भी किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास के लिए खास है सालार

प्रभास की फिल्म सालार इसी महीने की 22 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म प्रभास के बेहद खास और इसी पर उनका स्टारडम टिका हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

400 करोड़ के बजट में बनी Salaar

प्रभास की फिल्म सालार को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है और इसमें श्रुति हासन-पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की बैक-टू-बैक फ्लॉप

प्रभास लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। 2017 के बाद से उन्होंने एक भी हिट नहीं दी। उन्होंने तो फ्लॉप की हैट्रिक तक लगाई।

Image credits: instagram
Hindi

420 करोड़ का हुआ नुकसान

2019 में आई प्रभास की साहो ने बजट से ज्यादा कमाया पर फ्लॉप रही। 2022 में राधे श्याम से मेकर्स को 170 करोड़ का घाटा हुआ। वहीं, 2023 में आई आदिपुरुष से 250 करोड़ का नुकसान हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की 700 करोड़ी डिजास्टर

इस साल आई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष, जिसे 700 करोड़ के बजट में बनाया था, डिजास्टर साबित हुई। मेकर्स को नुकसान के साथ खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास पर मेकर्स का भरोसा

लगातार फ्लॉप होने के बावजूद प्रभास का जलवा कम नहीं हुआ। मेकर्स का उनपर विश्वास अभी भी बना है और उन्हें फिल्में ऑफर हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की अपकमिंग मूवीज

प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार और कल्कि 2898 AD है। कल्कि 2898 AD 2024 में रिलीज होगी। बता दें कि सालार का बजट 400 करोड़ और कल्कि 2898 AD का 600 करोड़ है।

Image credits: instagram

Nayanthara को बर्थडे पर मिला 3 CR का गिफ्ट,एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

'मेरे कमरे में आओ', टॉप एक्टर घिनौनी डिमांड सुन शॉक्ड हुई एक्ट्रेस

350 CR में बनी एक्शन मूवी Kanguva, एक साथ 38 लैंग्वेज में होगी रिलीज

इन 5 तमिल फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, चौंका देगा नं. 1 का नाम