Hindi

देश की इस फिल्मी फैमिली में हैं 4 सुपरस्टार, दौलत इतनी खरीद लें 10 घर

Hindi

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सक्सेसफुल फैमिली

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई फिल्मी फैमिली हैं, जिनके मेंबर्स ने खूब नाम कमाया। लेकिन एक फैमिली ऐसी है, जो दुनियाभर में छाई और वो है साउथ की अल्लू-कोनिडेला फैमिली।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू-कोनिडेला फैमिली में सुपरस्टार्स

अल्लू-कोनिडेला परिवार, भारत के सबसे लीडिंग फिल्मी परिवारों में से एक है। इस परिवार की स्थापना 1950 में तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर कॉमेडियन, एक्टर-निर्माता अल्लू रामलिंगैया ने की थी।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू रामलिंगैया का मजबूत परिवार

निर्माता अल्लू रामलिंगैया के बच्चों ने परिवार मजबूत बनाया। चार बच्चों में से अरविंद फिल्म निर्माता बने और बेटी सुरेखा ने चिरंजीवी से शादी की। चिरंजीवी इंडस्ट्री के मेगा स्टार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू रामलिंगैया की फैमिली में कई सुपरस्टार्स

अल्लू रामलिंगैया की फैमिली में कई सुपरस्टार्स है। राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, नागेंद्र बाबू, वरुण तेज, साई धर्म तेज कई स्टार्स हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू-कोनिडेला फैमिली की प्रॉपर्टी

अल्लू-कोनिडेला फैमिली में कई सुपरस्टार्स हैं तो इनकी प्रॉपर्टी भी जबरदस्त हैं। इस मेगा फैमिली की टोटल प्रॉपर्टी 6000 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू-कोनिडेला फैमिली के 5 प्रोडक्शन हाउस

अल्लू-कोनिडेला फैमिली के करीब 5 प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स, अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, अल्लू स्टूडियो हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिरंजीवी-राम चरण सबसे अमीर

अल्लू-कोनिडेला फैमिली में चिरंजीवी और उनका बेटा राम चरण सबसे अमीर हैं। चिरंजीवी की नेटवर्थ 1650 करोड़ और राम चण 1370 करोड़ हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिरंजीवी तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े स्टार

चिरंजीवी को तेलुगु सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। राम चरण और अल्लू अर्जुन दोनों भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पवन कल्याण भी सुपरस्टार

पवन कल्याण को भी तेलुगु सिनेमा का सुपरस्टार माना जाता है। उनके अलावा, परिवार में लगभग एक दर्जन अन्य एक्टर्स और प्रोड्यूसर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू-कोनिडेला फैमिलीने दी ब्लॉकबस्टर फिल्में

अल्लू-कोनिडेला फैमिली के स्टार्स भारतीय इतिहास की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों जैसे आरआरआर, पुष्पा, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, मगधीरा, इंद्रा और कई अन्य का हिस्सा रहे हैं।

Image credits: instagram

साउथ की इन 10 फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, लिस्ट में 1 लो बजट मूवी भी

2024 में गदर करेंगी साउथ की 10 फिल्में, जनवरी में रिलीज होगी 4 मूवीज

FLOP की हैट्रिक, मेकर्स का घाटा करने वाले इस हीरो पर 1000 Cr का दांव

Nayanthara को बर्थडे पर मिला 3 CR का गिफ्ट,एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर