Hindi

KGF 2 से ज्यादा दमदार सीन, इस फिल्म के शुरुआत के 10 मिनट ही काफी है

Hindi

पृथ्वीराज ने की सालार पर खुलकर चर्चा

पृथ्वीराज ( Prithviraj Sukumaran ) ने सालार  की जीएफ के साथ तुलना के बारे में  खुलकर बात की है।

Image credits: social media
Hindi

पृथ्वीराज सुकुमारन का बड़ा दावा

एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का दावा है कि सालार का पैमाना इतना बड़ा है कि यह 'केजीएफ 2 को भी बौना बना सकती है।'

Image credits: instagram
Hindi

सुकुमारन हैं प्रशांत नील के फैन

पृथ्वीराज ने कहा: "मैं सालार और केजीएफ 2 के बीच हो रही तुलना को समझता हूं। मैं प्रशांत नील का बहुत बड़ा फैन हूं । उन्होंने KGF 2 को बेहतरीन बनाया था।

Image credits: social media
Hindi

एक्शन फिल्मों के लिए इतिहास रचेगी सालार

एक्टर ने आगे कहा कि दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज होने जा रहा है। सालार की शुरुआत के 10 मिनट में लोग सभी फिल्मों को भूल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

'सालार कुछ-कुछ Game Of Thrones जैसा है'

पृथ्वीराज ने कहा कि यह गेम ऑफ थ्रोन्स जैसा है। “मुझे सालार के सेट पर चलना याद है और मैं वास्तव में इसके कारण खुद को बहुत छोटा महसूस कर रहा था।

Image credits: twitter
Hindi

सालार में मिलेगा फुल मसाला

फिल्म सालार में भरपूर एक्शन के साथ ड्रामा और कहानी में भी ज़बरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा ।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की डंकी को देगी कड़ी टक्कर

सालार: पार्ट वन ( Salaar: Part One)  शाहरुख खान की डंकी के साथ 22 दिसंबर को रिलीज होगी । । इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।

Image credits: social media

भतीजी से ही किया इश्क ! 50 की उम्र में चौंथी बार पिता बना था एक्टर

2023 में इस एक्टर जुटाए 1800 CR, साउथ इंडस्ट्री के बने सबसे कमाऊ पूत !

इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Rajinikanth, चौंकाती है Thalaivaa की नेटवर्थ

साउथ के सबसे कमाऊ पूत रजनीकांत, 2 फिल्म की कमाई में बन जाए 12 Animal