पृथ्वीराज ( Prithviraj Sukumaran ) ने सालार की जीएफ के साथ तुलना के बारे में खुलकर बात की है।
एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का दावा है कि सालार का पैमाना इतना बड़ा है कि यह 'केजीएफ 2 को भी बौना बना सकती है।'
पृथ्वीराज ने कहा: "मैं सालार और केजीएफ 2 के बीच हो रही तुलना को समझता हूं। मैं प्रशांत नील का बहुत बड़ा फैन हूं । उन्होंने KGF 2 को बेहतरीन बनाया था।
एक्टर ने आगे कहा कि दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज होने जा रहा है। सालार की शुरुआत के 10 मिनट में लोग सभी फिल्मों को भूल जाएंगे।
पृथ्वीराज ने कहा कि यह गेम ऑफ थ्रोन्स जैसा है। “मुझे सालार के सेट पर चलना याद है और मैं वास्तव में इसके कारण खुद को बहुत छोटा महसूस कर रहा था।
फिल्म सालार में भरपूर एक्शन के साथ ड्रामा और कहानी में भी ज़बरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा ।
सालार: पार्ट वन ( Salaar: Part One) शाहरुख खान की डंकी के साथ 22 दिसंबर को रिलीज होगी । । इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।
भतीजी से ही किया इश्क ! 50 की उम्र में चौंथी बार पिता बना था एक्टर
2023 में इस एक्टर जुटाए 1800 CR, साउथ इंडस्ट्री के बने सबसे कमाऊ पूत !
इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Rajinikanth, चौंकाती है Thalaivaa की नेटवर्थ
साउथ के सबसे कमाऊ पूत रजनीकांत, 2 फिल्म की कमाई में बन जाए 12 Animal