Hindi

400 करोड़ की SALAAR के लिए प्रभास ली कितनी फीस, कितनी है उनकी नेट वर्थ?

Hindi

रिलीज को तैयार प्रभास की 'सालार'

प्रभास की फिल्म 'सालार' रिलीज को तैयार है। 22 दिसंबर को प्रशांत नील डायरेक्टेड इस तेलुगु फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही 'सालार'

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़. 'सालार' के अब तक सभी वर्जनों के 5,86,248 टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने 12.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Image credits: Facebook
Hindi

'सालार' के लिए प्रभास की फीस काफी तगड़ी

रिपोर्ट्स की मानें तो 'सालार' के लिए प्रभास को तगड़ी फीस मिली है। लगभग 400 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म के लिए प्रभास को करीब 100 करोड़ रुपए मिले हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'सालार' स्टार प्रभास की नेट वर्थ भी चर्चा में आई

इस बीच 'सालार' स्टार प्रभास की नेट वर्थ भी चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आज की तारीख में उनकी कुल संपत्ति 29 मिलियन डॉलर यानी करीब 240 करोड़ रुपए की है।

Image credits: Facebook
Hindi

तीन बार फ़ोर्ब्स की सूची में जगह बना चुके हैं प्रभास

प्रभास अपनी कमाई और पॉपुलैरिटी के चलते तीन बार फ़ोर्ब्स की टॉप 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट में मुकाम बना चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

लग्जरी घर के मालिक हैं प्रभास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हैदराबाद में प्रभास का लग्जरी घर है। इस घर की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास का लग्जरी कार कलेक्शन

प्रभास के गैरेज में कई लग्जरी कारें हैं। इनमें रेंज रोवर स्पोर्ट्स, ऑडी A6, BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, जगुआर XJL पोर्टफोलियो, रोल्स रॉयस फैंटम शामिल हैं।

Image credits: Facebook

'सालार' के मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग, प्रभास की फिल्म बनाएगी यह रिकॉर्ड

इंस्टाग्राम पोस्ट के करोड़ों लेते हैं साउथ के ये 6 स्टार्स, जानिए फीस

KGF 2 से ज्यादा दमदार सीन, इस फिल्म के शुरुआत के 10 मिनट ही काफी है

भतीजी से ही किया इश्क ! 50 की उम्र में चौंथी बार पिता बना था एक्टर