Hindi

BO पर चार बार 100 CR की ओपनिंग देने वाला अकेला एक्टर, SRK, सलमान नहीं

Hindi

सलार हुई सुपरिहट

प्रभास की हालिया रिलीज सालार पार्ट वन: सीजफायर की रिलीज के साथ ही दर्शक थिएटर  पर टूट पड़े हैं । इस मूवी ने बंपर ओपनिंग दी है।

Image credits: Facebook
Hindi

सलार के शो हुए हाउसफुल

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सालार ने रिलीज डे पर  फिल्म मेकर को दुनिया भर से 178.70 करोड़ रुपये  कमाकर दिए हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास की फिल्मों ने रिलीज़ होते ही मचाया बॉक्स ऑफिस पर कोहराम

इसके साथ ही प्रभास ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चार बार 100 करोड़ की ओपनिंग देने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रभास का स्टारडम

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने प्रभास की नई अचीवमेंट के बारे में एक्स पर पोस्ट किया। इसमें बताया गया कि प्रभास ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर चार 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी है।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष ने पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

प्रभास की आखिरी फिल्म आदिपुरुष ने 140 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी। आदिपुरुष से पहले प्रभास की 'राधे श्याम' ने 2 दिन में 119 करोड़ रुपये कमाए थे। 

Image credits: instagram
Hindi

साहो ने भी की जमकर कमाई

राधे श्याम से पहले प्रभास एक्शन थ्रिलर साहो में नजर आए थे। 2019 की इस फिल्म ने रिलीज़ डे पर 125.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली ने बनाया था रिकॉर्ड

प्रभास के लीड रोल वाली सीक्वल, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने भी पहले दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

Image credits: instagram

इन 3 फिल्मों ने पहले दिन 150 करोड़ से ज्यादा कमाए, एक बस थोड़ा सा चूक गई

सलार की आंधी में Leo, Jawan सब उड़े, जानिए पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई

एक्टिंग छोड़ क्यों बिजनेसमैन बना ये एक्टर, खड़ी की 330 करोड़ की कंपनी

SALAAR DAY 1 : JAWAN को पछाड़ साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी प्रभास की फिल्म