2100 CR का कलेक्शन, कौन है ये एक्टर जिसने दी दनादन 7 ब्लॉकबस्टर मूवी
South Cinema Dec 26 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
साउथ इंडस्ट्री में दी लगातार 7 हिट फिल्में
साउथ सिनेमा के किंग, जिनका स्टारडम हर दिन बढ़ता जा रहा है। उनकी बैक टू बैक 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'लियो' ने दी बंपर ओपनिंग
साउथ सिनेमा के बॉक्स ऑफिस किंग यानी थलापति विजय ने साल 2023 के अक्टूबर में रिलीज हुई 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर पर 64 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग दी थी।
Image credits: instagram
Hindi
लियो ने की 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई
थलापति विजय की लियो ने दुनिया भर में 604 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
लियो में संजय दत्त का भी अहम रोल
लियो फिल्म में जहां तृषा ने थलपति विजय की पत्नी की भूमिका निभाई, वहीं संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका दिखाई दिए थे।
Image credits: social media
Hindi
'बीस्ट' का कलेक्शन
विजय की 2022 में रिलीज़ 'बीस्ट' ने भी 200 करोड़ की कमाई की थी ।
Image credits: instagram
Hindi
वारिसू की कमाई
2023 में रिलीज हुई 'वारिसू' ने 297 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
थलापति विजय की 7 फिल्मों की कुल कमाई
थलापति विजय की पिछली 7 फिल्मों के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो उन्होंने अब तक 2107 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो उन्हें सुपरस्टार बनाता है।