SALAAR प्रभास की 5 हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी, 1 की कमाई जवान-पठान से ज्यादा
South Cinema Dec 26 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
साउथ एक्टर प्रभास का धमाल
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 2023 के आखिरी महीने को धमाकेदार बना दिया। उनकी फिल्म सलार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास की सलार की कमाई
प्रभास की फिल्म सलार 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 478.57 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
लगातार फ्लॉप के बाद प्रभास का धमाल
बता दें कि प्रभास लगातार फ्लॉप हो रहे थे। उनकी 3 फिल्में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष सुपरफ्लॉप रही पर सलार से उन्होंने धमाका किया।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास की 5 सबसे कमाई फिल्में
प्रभास ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और इनमें से कई फिल्में हिट भी रही, लेकिन उनकी 5 फिल्में ऐसी है, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की, जानें कौन सी..
Image credits: instagram
Hindi
1. प्रभास की सबसे कमाऊ बाहुबली 2
2017 में आई प्रभास की बाहुबली 2 उनकी सबसे कमाऊ फिल्म है। इसने 1814 करोड़ कमाए। इस फिल्म की कमाई पठान (1015 करोड़) और जवान (1148 करोड़) की कमाई से भी ज्यादा है।
Image credits: instagram
Hindi
2. प्रभास की बाहुबली द बिगनिंग
प्रभास की फिल्म बाहुबली द बिगनिंग 2015 में आई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 632 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
3. प्रभास की फिल्म सलार
प्रभास की सलार बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म ने अभी तक 478.57 करोड़ की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि फिल्म करीब 1000 करोड़ पार कर जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
4. प्रभास की साहो
2019 में आई प्रभास की फिल्म साहो की गिनती वैसे तो फ्लॉप फिल्मों में होती है, लेकिन साहो ने 442 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
5. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष
इसी साल यानी 2023 में आई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष भी उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 395 करोड़ कमाए थे।