बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सलार का कब्जा है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
प्रभास की सलार साउथ की टॉ 10 हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि, सलार लिस्ट में 9वें नंबर पर है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर प्रभास की बाहुबली 2 है। फिल्म ने 1814 करोड़ कमाए थे।
साउथ की सबसे कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर है। फिल्म ने 1250 करोड़ का कलेक्शन किया था।
साउथ एक्टर यश की फिल्म KGF: Chapter 2 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में तीसरे पर है। फिल्म ने 1177 करोड़ का कारोबार किया था।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
सुपरस्टार थलापति विजय की इसी साल यानी 2023 में आई फिल्म लियो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 615.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
रजनीकांत की फिल्म जेलर भी 2023 में आई। यह फिल्म भी साउथ की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है। फिल्म ने 607.30 करोड़ का बिजनेस किया।
प्रभास की फिल्म बाहुबली द बिगनिंग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म ने 632 करोड़ का कलेक्शन किया था।
चिनाय विक्रम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। फिल्म ने 496.20 करोड़ कमाए थे।
हालिया रिलीज प्रभास की फिल्म सलार भी साउथ की सबसे कमानी वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने अभी तक 478.57 करोड़ कमा लिए है।
कमल हासन की फिल्म विक्रम साउथ की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है। फिल्म ने 423.80 करोड़ का कलेक्शन किया था।