कौन है ये एक्टर जिसने दी 400 हिट, 50 ब्लॉकबस्टर, World Record बनाया
South Cinema Jan 02 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रेम नज़ीर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर प्रेम नज़ीर के नाम लीड एक्टर के तौर पर 720 फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रेम नज़ीर ने किया सैकड़ों फिल्मों में काम
प्रेम नज़ीर ने 1950 के दशक की शुरुआत से लेकर 1989 में अपनी मौत से लेकर करीब 900 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आधा सैकड़ा से ज्यादा ब्लॉकबस्टर मूवी दीं
प्रेम नजीर ने अपने करियर के दौरान 400 से अधिक हिट फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया है। इसमें रिकॉर्ड 50 ब्लॉकबस्टर भी शामिल हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रेम नज़ीर ने एक एक्ट्रेस की इतनी फिल्में
बॉलीवुड में किसी भी टॉप हीरो के पास 100 हिट फ़िल्में भी नहीं हैं। प्रेम नज़ीर के नाम एक ही हीरोइन के साथ 130 फिल्मों में काम करने का भी रिकॉर्ड है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रेम नजीर ने दी सैकड़ों हिट फिल्में
इंडस्ट्री एक्सपर्ट का दावा है कि प्रेम नज़ीर की 400 हिट फिल्मों में से तकरीबन 50 ब्लॉकबस्टर थीं। सलमान खान 15, रजनीकांत 13 के नाम इस लिस्ट में बहुत पीछे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
टॉप स्टार की कुल फिल्मों से ज्यादा हिट मूवी दीं
आमिर, सलमान, शाहरुख खान, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन की सभी हिट फिल्मों को जोड़ दिया जाए तो भी प्रेम नज़ीर की हिट फिल्मों का आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
डेब्यू फिल्म से बदला नाम
प्रेम नज़ीर ने साल 1952 में रिलीज़ मरुमकल के साथ फिल्मों में एंट्री की थी । अब्दुल खादर ने पहली फिल्म में के साथ ही अपना नाम बदलकर प्रेम नज़ीर कर लिया था ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
20 साल संभाली सुपरस्टार की कुर्सी
60 और 70 के दशक में, वह मलयालम सिनेमा के अकेले सुपरस्टार थे, जिन्होंने इन 20 सालों में प्रत्येक में दो दर्जन से अधिक हिट फ़िल्में दीं थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रेम नज़ीर की बीमारी से हुई मौत
प्रेम नज़ीर की साल 1989 में खसरे से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। उनकी आखिरी फिल्म - प्रियदर्शन की कदाथनदान अंबाडी थी।