मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर प्रेम नज़ीर के नाम लीड एक्टर के तौर पर 720 फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
प्रेम नज़ीर ने 1950 के दशक की शुरुआत से लेकर 1989 में अपनी मौत से लेकर करीब 900 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
प्रेम नजीर ने अपने करियर के दौरान 400 से अधिक हिट फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया है। इसमें रिकॉर्ड 50 ब्लॉकबस्टर भी शामिल हैं।
बॉलीवुड में किसी भी टॉप हीरो के पास 100 हिट फ़िल्में भी नहीं हैं। प्रेम नज़ीर के नाम एक ही हीरोइन के साथ 130 फिल्मों में काम करने का भी रिकॉर्ड है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट का दावा है कि प्रेम नज़ीर की 400 हिट फिल्मों में से तकरीबन 50 ब्लॉकबस्टर थीं। सलमान खान 15, रजनीकांत 13 के नाम इस लिस्ट में बहुत पीछे हैं।
आमिर, सलमान, शाहरुख खान, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन की सभी हिट फिल्मों को जोड़ दिया जाए तो भी प्रेम नज़ीर की हिट फिल्मों का आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती हैं।
प्रेम नज़ीर ने साल 1952 में रिलीज़ मरुमकल के साथ फिल्मों में एंट्री की थी । अब्दुल खादर ने पहली फिल्म में के साथ ही अपना नाम बदलकर प्रेम नज़ीर कर लिया था ।
60 और 70 के दशक में, वह मलयालम सिनेमा के अकेले सुपरस्टार थे, जिन्होंने इन 20 सालों में प्रत्येक में दो दर्जन से अधिक हिट फ़िल्में दीं थी।
प्रेम नज़ीर की साल 1989 में खसरे से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। उनकी आखिरी फिल्म - प्रियदर्शन की कदाथनदान अंबाडी थी।