Hindi
सिकुड़ा दिमाग, नींद नहीं आने की थी बीमारी, इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन
South Cinema
May 07 2024
Author: Rakhee Jhawar
Image Credits: facebook
Hindi
मलयालम एक्ट्रेस कनकलता का निधन हो गया है, वे 63 साल कीं थीं।
Image credits: facebook
Hindi
कनकलता के निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
Image credits: facebook
Hindi
बता दें कि कनकलता पिछले 3 साल डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रही थीं।
Image credits: facebook
Hindi
कनकलता का दिमाग सिकुड़ने लगा था। उन्हें नींद नहीं आने की बीमारी थी।
Image credits: facebook
Hindi
कनकलता ने मलयालम फिल्म राधा एन्ना पेन्नुकुट्टी से डेब्यू किया था।
Image credits: facebook
Hindi
कनकलता पिछले 38 सालों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं।
Image credits: facebook
Hindi
कनकलता ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। वे तमिल मूवीज में भी नजर आईं।
Image credits: facebook
Hindi
पति से अलग होने के बाद कनकलता बहन संग रहती थीं,उनके कोई बच्चे नहीं थे।
Image Credits: facebook
Find Next One