Hindi

2024 की सबसे बड़ी हिट ! 3 CR में बनी, कमाए अब तक 104 करोड़

Hindi

2024 में भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी प्रेमलु !

विक्रम और पुष्पा स्टार फहद फासिल ने प्रेमलु को प्रोड्यूस किया है। 

Image credits: social media
Hindi

तीन भाषाओं में रिलीज़ हुई प्रेमलु

प्रेमलु मूल रूप से मलयालम भाषा में रिलीज़ हुई थी।  बेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद फिल्म का तेलुगु वर्जन 8 मार्च को रिलीज किया गया। फिल्म का तमिल वर्जन 15 मार्च को रिलीज़ किया गया है ।

Image credits: social media
Hindi

मलयालम रोमांटिक मूवी प्रेमलु की ताबड़तोड़ कमाई जारी

नस्लेन के. गफूर, ममिता बैजू-स्टारर मलयालम रोमांटिक मूवी प्रेमलु ( Malayalam FILM Premalu ) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 

Image credits: social media
Hindi

रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमलु कुल 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी है

प्रेमलु ने अब तक दुनियाभर में 104 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेमलु ने 31 दिनों में 51 करोड़ रुपये का किया कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने केरल से 49.62 करोड़ रुपये और तेलुगु राज्यों से 1.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image credits: social media
Hindi

वर्ल्ड वाइड की तोबड़तोड़ कमाई

3 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 104 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेमलु में पॉप्युलर स्टार मैथ्यू थॉमस का कैमियो

अब तक, मंजुम्मेल बॉयज़ (176 करोड़ ), 2018 (175.50 करोड़ ), पुलिमुरुगन (152 करोड़ ) और लूसिफ़ेर (127 करोड़ रुपये) के बाद प्रेमलू 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।  । 

Image credits: social media
Hindi

डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर होगा प्रेमलु का प्रीमियर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नीप्लस हॉटस्टार फिल्म का डिजिटल पार्टनर है। फिल्म 29 मार्च को डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने की उम्मीद है।

Image credits: social media

बॉलीवुड का तख्ता हिलाएंगी 8 साउथ मूवी,1 के बजट में बन जाएं 10 Shaitaan

700 CR की पुष्पा 2 मचाएगी तहलका, हुई इस दिग्गज बॉलीवुड स्टार की एंट्री

ये है सबसे महंगा विलेन, Ramayana में इस किरदार के लिए वसूले 150 CR !

ये हैं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट, जो शाहरुख़ खान के कमेंट पर भड़क गईं