Hindi

ये है सबसे महंगा विलेन, Ramayana में इस किरदार के लिए वसूले 150 CR !

Hindi

रावण का किरदार निभाएंगे यश

नितेश तिवारी की अपकमिंग मूवी रामायण में यश रावण का तो रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

यश को ऑफर की गई भारी-भरकम फीस

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाने के लिए यश 150 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूल रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

तो बन जाएंगे भारत के सबसे महंगे विलेन

यदि मीडिया की रिपोर्टस को सही माना जाए तो 150 करोड़ की फीस यश को भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला विलेन बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

कमल हासन को छोड़ा मीलों पीछे

यश से पहले कमल हासन सबसे महंगे खलनायक थे। कथित तौर पर नाग अश्विन की कल्कि 2898 के लिए साउथ सुपरस्टार ने 25 करोड़ रुपये की फीस वसूली थी।

Image credits: instagram
Hindi

जवान के लिए विजय सेतुपति की फीस

इससे पहले, शाहरुख खान की फिल्म जवान में विजय सेतुपति ने कथित तौर पर 21 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली निभा चुके रावण का किरदार इ

सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण के किरदार के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

इमरान हाशमी ने टाइगर 3 के लिए 10 करोड़ रुपये लिए।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

संजय दत्त ने कथित तौर पर KGF 2 के लिए 8-9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

यश के पास बड़े बैनर की फिल्में

रामायण के अलावा, यश की पाइपलाइन में प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली केजीएफ 3 भी है। 

Image credits: Social Media
Hindi

साल 2025 में रिलीज़ हो सकती है KGF 3

होम्बले फिल्म्स ने खुलासा किया कि यश स्टारर KGF 3 फिल्म 2025 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।

Image credits: instagram

ये हैं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट, जो शाहरुख़ खान के कमेंट पर भड़क गईं

1000Cr की फिल्म में आखिर कितने लुक में नजर आएंगे महेश बाबू, हुआ खुलासा

कौन है यह एक्ट्रेस, जो 1 किलो सोने की चोरी के आरोप में अरेस्ट हुई?

'पुष्पा 2' में कैसा होगा रश्मिका मंदाना का रोल? खुद कर दिया खुलासा