Hindi

कौन है यह एक्ट्रेस, जो 1 किलो सोने की चोरी के आरोप में अरेस्ट हुई?

Hindi

तेलुगु एक्ट्रेस पर चोरी का आरोप

तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस सौम्या शेट्टी पर चोरी का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्हें एक किलो सोने की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

किसने किया सौम्या शेट्टी को अरेस्ट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सौम्या शेट्टी को विशाखापत्तनम पुलिस ने अरेस्ट किया है। उन पर इंडियन पोस्टरल डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी के घर से एक किलो सोना चुराने का संदेह है।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

रिटायर्ड अधिकारी ने दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस के मुताबिक़, रिटायर्ड अधिकारी प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि उनके घर से सोना गायब हुआ है और उन्हें सौम्या शेट्टी पर संदेह है।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

सौम्या शेट्टी ने की प्रसाद की बेटी से दोस्ती

बताया जाता है कि सौम्या शेट्टी की एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान प्रसाद की बेटी से दोस्ती हुई।घर की ख़ूबसूरत सजावट और लाइफस्टाइल देखने के बाद वे सतत रूप से घर आने लगीं।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

सौम्या शेट्टी पर ही क्यों गया चोरी का संदेह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सौम्या ने प्रसाद के घर में असामान्य रूप से लंबे समय टॉयलेट इस्तेमाल किया था। एक फैमिली मेंबर की शादी की तैयारी के दौरान उन्हें पता चला की सोना गायब हो गया है।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

चोरी का सोना लेकर गोवा चली गई थीं सौम्या शेट्टी?

दावा किया जा रहा है कि सौम्या शेट्टी चोरी का सोना लेकर गोवा चली गई थीं। जब वे वहां क्वालिटी टाइम बिता रही थीं, तभी विशाखापत्तनम पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

सोना और नकदी सौम्या शेट्टी के पास से जब्त किए गए

कथिततौर पर सौम्या शेट्टी से विजाग क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के पास से चोरी हुआ सोना और नकदी जब्त कर ली गई है।

Image credits: Soumya Shetty Instagram
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आ चुकीं सौम्या शेट्टी

32 साल की सौम्या शेट्टी को तेलुगु सिनेमा की 'योर लाविंगली' और 'द ट्रिप' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा जा चुका है।

Image credits: Soumya Shetty Instagram

'पुष्पा 2' में कैसा होगा रश्मिका मंदाना का रोल? खुद कर दिया खुलासा

रश्मिका मंदाना को कैसा पति चाहिए? एक्ट्रेस के जवाब ने दे दिया बड़ा हिंट

साउथ की इन 6 फैमिली का है बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 1 परिवार में हैं 6 STAR

साउथ में तहलका मचाएंगी 8 बॉलीवुड हसीनाएं, 5वें नंबर वाली की लगी लॉटरी