Hindi

रश्मिका मंदाना को कैसा पति चाहिए? एक्ट्रेस के जवाब ने दे दिया बड़ा हिंट

Hindi

फिर चर्चा में रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता एक बार चर्चा में आया है। दरअसल, एक फैन क्लब के पेज पर रश्मिका के बयान ने इस चर्चा को हवा दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना ने बताया कैसा होना चाहिए उनका पति

फैन पेज पर एक मैसेज दिया गया कि रश्मिका मंदाना का पति VD जैसा होना चाहिए। इस पर रश्मिका ने प्रतिक्रिया दी, "यह एकदम सही है।" एक्ट्रेस के इसी बयान ने एक्साइटमेंट बढ़ा दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

फैन्स के नज़रिए से VD क्या है?

फैन्स के नज़रिए से देखें तो VD विजय देवरकोंडा का उपनाम या शॉर्ट फॉर्म है। उनके फैन्स अक्सर उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना के पति में क्या क्वालिटी होनी चाहिए?

रश्मिका के एक फैन क्लब ने ट्विटर (X) पर लिखा, "रश्मिका मंदाना का पति बनने के लिए किसी में क्या क्वालिटी होनी चाहिए?"

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना के फैन पेज से जवाब भी दिया गया

फैन पेज से जवाब में लिखा, "वे नेशनल क्रश हैं। उनका पति VD होना चाहिए। मेरा मतलब है वैरी डेयरिंग, जो उन्हें प्रोटेक्ट कर सके। हम उन्हें रानी कहते हैं तो उनका पति राजा होना चाहिए।"

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना ने दिया फैन क्लब के मैसेज पर रिएक्शन

रश्मिका मंदाना ने फैन पेज के मैसेज पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, "यह एकदम सही है।" इसके बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि रश्मिका ने विजय देवरकोंडा संग अपने अफेयर को कन्फर्म कर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना के रिएक्शन पर आए ऐसे कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने रश्मिका मंदाना के रिएक्शन पर कमेंट किया है, "मुझे लगता है कि आगे Rush VD से शादी करेंगी।" एक यूजर ने लिखा, "उन्होंने पहचान की पुष्टि कर दी।"

Image credits: Instagram
Hindi

अक्सर आती है रश्मिका-विजय के अफेयर की ख़बरें

रश्मिका और विजय के अफेयर की ख़बरें अक्सर आती रहती हैं। दोनों ने 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया और लोगों को उनकी केमिस्ट्री ख़ूब पसंद आई है।

Image credits: Instagram

साउथ की इन 6 फैमिली का है बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 1 परिवार में हैं 6 STAR

साउथ में तहलका मचाएंगी 8 बॉलीवुड हसीनाएं, 5वें नंबर वाली की लगी लॉटरी

CM से की मोहब्बत, फिल्म इंडस्ट्री के बाद पॉलिटिक्स में बनी सुपरस्टार

Samantha ने Bikini में दिखाया कर्वी फिगर, कभी नहीं देखा होगा ये अंदाज़