साउथ की इन 6 फैमिली का है बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 1 परिवार में है 6 STAR
South Cinema Feb 26 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
साउथ बॉक्स ऑफिस पर इनका दबदबा
साउथ सिनेमा के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस पर करीब 6 स्टार परिवारों का कब्जा है। इनमें चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन की फैमिली के नाम शामिल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. अल्लू अर्जुन की फैमिली
अल्लू अर्जुन की फैमिली की बात करें तो उनके पिता अल्लू अरविंद प्रोड्यूसर हैं। उनका भाई अल्लू शिरीष एक्टर-प्रोड्यूसर है। उनके दादा अल्लू रामा लिंगय्या भी फिल्म मेकर थे।
Image credits: instagram
Hindi
2. चिरंजीवी का परिवार
चिरंजीवी के परिवार में सबसे ज्यादा स्टार्स हैं। उनके दोनों भाई पवन कल्याण-नागेंद्र बाबू एक्टर है। बेटा राम चरण, भतीजा वरुण तेज एक्टर हैं। उनका भांजा साई धरम तेज भी एक्टर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. नागार्जुन का परिवार
नागार्जुन की फैमिली का भी साउथ बॉक्स ऑफिस दबदबा देखने मिलता है। उनके दोनों बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी एक्टर है। नागार्जुन की पत्नी अमला भी एक्ट्रेस हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. रजनीकांत की फैमिली
रजनीकांत के परिवार ने भी साउथ बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा रखी है। वे खुद तो सुपरस्टार हैं ही, साथ ही उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्टर है। वहीं दामाद धनुष सुपरस्टार है।
Image credits: instagram
Hindi
5. कमल हासन की फैमिली
कमल हासन साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं। वहीं, उनकी बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन भी एक्ट्रेस हैं। उनकी पत्नी सारिका भी फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. दग्गुबाती फैमिली
बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती के परिवार का भी साउथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कब्जा है। उनके चाचा वेंकटेश जानेमाने एक्टर है। उन्होंने साउथ के साथ बॉलीवुड में भी काम किया है। वे