'पुष्पा 2' में कैसा होगा रश्मिका मंदाना का रोल? खुद कर दिया खुलासा
South Cinema Mar 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रश्मिका मंदाना ने दिया 'पुष्पा 2' पर बड़ा इवेंट
रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' पर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह फिल्म मेसिव होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत के साथ ही जापान में रिलीज हो सकती है पुष्पा 2
रश्मिका ने पिंकविला से बातचीत में कहा, "हम एक ही दिन में 'पुष्पा 2' को जापान में भी रिलीज कर सकते हैं। हमारी इस बारे में बात चल रही है।"
Image credits: Social Media
Hindi
'पुष्पा 2' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं रश्मिका मंदाना
बकौल रश्मिका, "यह घर जैसा लगता है। आप एक फिल्म पूरी करते हैं और आखिर तक यकीनन आप अन्य कास्ट-क्रू के साथ जुड़ जाते हैं। फिर जब पार्ट 2 आ रहा होता है तो आप कहते हैं, हां।"
Image credits: Social Media
Hindi
'पुष्पा 2' में कैसा होगा रश्मिका मंदाना का रोल
रश्मिका बताती है, "पुष्पा 2 में मेरा रोल ऐसा है कि वह अब पत्नी बन चुकी है। पुष्पा की पत्नी बनने के बाद उसके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां हैं, जो उसे आगे बढानी है।ठ
Image credits: Social Media
Hindi
'पुष्पा 2' में देखने को मिलेगा ढेर सारा मसाला
बकौल रश्मिका, "पुष्पा 2 में ढेर सारा ड्रामा और बड़ा संघर्ष है, जिसका सामना किरदारों के रूप में हम कर रहे हैं। पार्ट 2 में बहुत ज्यादा मसाला होने वाला है।"
Image credits: Social Media
Hindi
कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2 : द रूल'
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जनवरी में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना है 'पुष्पा 2 : द रूल' का बजट?
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' का बजट करीब 700 करोड़ रुपए पहुंच गया है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि इस फिल्म को कई बार शूट किया गया।