कौन है ये साउथ सुपरस्टार जिसकी पर्सनल लाइफ रही हमेशा विवादों में
South Cinema Sep 02 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
52 साल के हुए पवन कल्याण
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1971 को आंध्र प्रदेश के बपतला में हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
पवन कल्याण का असली नाम
कम ही लोगों को पता है कि पवन कल्याण का असली नाम क्या है। आपको बता दें कि उनका असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। उन्होंने फिल्मों के अपना नाम चेंज किया था।
Image credits: instagram
Hindi
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में पवन कल्याण
पवन कल्याण अपनी एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। बता दें कि उन्होंने लाइफ में 3 शादियां की। उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पत्नी को होते दूसरी संग लिव इन में रहे पवन कल्याण
पवन कल्याण की पहली शादी नंदिनी से हुई थी। शादीशुदा होने के बावजूद वह रेनू देसाई के साथ लिव इन में रहने लगे थे। नंदिनी ने इसी बात से नाराज होकर पूरे परिवार पर केस कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
पवन कल्याण ने की दूसरी शादी
पवन कल्याण ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद रेनू देसाई से शादी की। बता दें कि शादी से पहले ही रेनू ने एक बेटे को जन्म दिया था। रेनू के साथ भी उनकी शादी ज्यादा वक्त नहीं चली।
Image credits: instagram
Hindi
2 तलाक के बाद पवन कल्याण ने की तीसरी शादी
पवन कल्याण ने दो तलाक होने के बाद विदेशी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी की। शादी के बाद कपल के 2 बच्चे बेटी पोलेना अंजना पवनोवा और बेटे मार्क शंकर पवनोविच हुए।
Image credits: instagram
Hindi
पवन कल्याण की तीसरी शादी टूटने की आई थी खबर
हाल ही में पवन कल्याण की तीसरी शादी टूटने की भी खबर आई थी। ये खबर इसलिए उड़ी थी क्योंकि उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा बच्चों को लेकर विदेश चली गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
पवन कल्याण के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी
पवन कल्याण 116 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालिक है। हर महीने वह 1 करोड़ रुपए की कमाई करते है। लग्जरी लाइफ जीने वाले पवन एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फीस वसूलते हैं।