साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
प्रभास की फिल्म सलार ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 715 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म का बजट 270 करोड़ बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत नील की सलार के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी।
खबरों की मानें तो प्रभास ने सलार में काम करने के लिए फीस तो ली ही साथ ही मूवी के मुनाफे में से भी शेयर लिया है।
सलार में प्रभास काफी कम बोलते नजर आए। पूरी फिल्म में उन्होंने केवल 2.35 मिनट ही डायलॉग बोले बाकी वे धमाकेदार एक्शन करते दिखे।
खबरों की मानें तो सलार में हर सेकंड डायलॉग बोलने के लिए प्रभास ने 80 लाख रुपए लिए। इस हिसाब से उन्होंने कुल 125 करोड़ रुपए फीस ली।
प्रभास की सलार का पार्ट 2 भी आएगा। दूसरे पार्ट के लिए कहानी तैयार है और प्रभास इसी साल फिल्म की शूटिंग करेंगे।
प्रभास की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे कल्कि 2898 एडी और राजा साहब में नजर आएंगे। फिलहाल प्रभास ने काम से 1 महीने का ब्रेक लिया है।
600 Cr की प्रभास की Kalki 2898 AD में 3 NEW स्टार्स, ऐसा होगा रोल
पहली कमाई 50 रु, अब 150 CR की फीस, Ramayana में दिखेगा खूंखार अवतार
कौन है 1100 मूवी में काम करने वाला कॉमेडियन,लेता है हीरो से ज्यादा फीस
चौंकाने वाली है 1000 CR की फिल्म में महेश बाबू Fees, ऐसा होगा रोल