Hindi

पहली कमाई 50 रु, अब 150 CR की फीस, Ramayana में दिखेगा खूंखार अवतार

Hindi

एक्टर ही बनना चाहते थे यश

यश छोटी उम्र से ही एक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे । उनके पिता ने पहले पढ़ाई करने की सलाह दी थी ।

Image credits: our own
Hindi

यश को पेरेंट्स ने दी परमिशन

2003 में, 16 साल की उम्र में, यश के माता-पिता ने उन्हें सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करने के लिए बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

यश की पहली फीस

यश अपने स्ट्रगल के दिनों में बेंगलुरु में रहे, बैकस्टेज वर्कर के रूप में काम किया और उन्हें पहली पेमेंट के रूप में 50 रुपये मिले थे ।

Image credits: Social media
Hindi

यश को टीवी सीरियल में मिला मौका

यश ने साल 2004 में टेलीसीरियल उत्तरायण के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने नंदा गोकुला, माले बिल्लू और प्रीति इलाडा मेले जैसी कई टीवी सीरियल में काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

यश ने करियर की शुरुआत में ठुकराईं 7 मूवी

यश ने करियर की शुरुआत में सात फिल्में करने से इंकार कर दिया था। इसकी वजह से उन्हें घमंडी भी कहा जाने लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

यश को मिली बंपर सक्सेस

यश ने प्रिया हसन की Jambada Hudugi में सपोर्टिंग कैरेक्टर के साथ अपनी फ़िल्मी शुरुआत की थी। लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म रॉकी थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

यश बने सुपरस्टार

रोमांटिक कॉमेडी मोडलासाला ने यश को स्टार बना दिया था। इसमें उनकी को-एक्ट्रेस भामा थी। केजीएफ फ्रेंचाइजी ने यश को सुपरस्टार बना दिया था। अब वे पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रामायण में यश को मिला मौका

यश, नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभाएंगे। ये बॉलीवुड में उनकी ऑफीशियल एंट्री होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी खान करेंगे यश की फिल्म प्रोड्यूस

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शाहरुख खान की अनाम फिल्म का भी हिस्सा होंगे । इसे रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

यश की फीस

रिपोर्टस के मुताबिक यश अब फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

Image credits: instagram

कौन है 1100 मूवी में काम करने वाला कॉमेडियन,लेता है हीरो से ज्यादा फीस

चौंकाने वाली है 1000 CR की फिल्म में महेश बाबू Fees, ऐसा होगा रोल

SRK की फिल्म में KGF फेम यश, रामायण का रावण मचाएगा बॉलीवुड में कोहराम!

दुनिया छोड़ चुके सिंगर की आवाज़ होगी जिंदा ! AR Rahman का नई तरकीब