यश छोटी उम्र से ही एक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे । उनके पिता ने पहले पढ़ाई करने की सलाह दी थी ।
2003 में, 16 साल की उम्र में, यश के माता-पिता ने उन्हें सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करने के लिए बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी थी।
यश अपने स्ट्रगल के दिनों में बेंगलुरु में रहे, बैकस्टेज वर्कर के रूप में काम किया और उन्हें पहली पेमेंट के रूप में 50 रुपये मिले थे ।
यश ने साल 2004 में टेलीसीरियल उत्तरायण के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने नंदा गोकुला, माले बिल्लू और प्रीति इलाडा मेले जैसी कई टीवी सीरियल में काम किया था।
यश ने करियर की शुरुआत में सात फिल्में करने से इंकार कर दिया था। इसकी वजह से उन्हें घमंडी भी कहा जाने लगा था।
यश ने प्रिया हसन की Jambada Hudugi में सपोर्टिंग कैरेक्टर के साथ अपनी फ़िल्मी शुरुआत की थी। लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म रॉकी थी ।
रोमांटिक कॉमेडी मोडलासाला ने यश को स्टार बना दिया था। इसमें उनकी को-एक्ट्रेस भामा थी। केजीएफ फ्रेंचाइजी ने यश को सुपरस्टार बना दिया था। अब वे पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं।
यश, नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभाएंगे। ये बॉलीवुड में उनकी ऑफीशियल एंट्री होगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शाहरुख खान की अनाम फिल्म का भी हिस्सा होंगे । इसे रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है।
रिपोर्टस के मुताबिक यश अब फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।