Hindi

SRK की फिल्म में KGF फेम यश, रामायण का रावण मचाएगा बॉलीवुड में कोहराम!

Hindi

यश हिंदी बेल्ट में भी हुए पॉप्युलर

कन्नड़ एक्टर यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है, केजीएफ फिल्म फ्रेंचाइजी की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद वे पैन इंडिया स्टार बन गए हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

रावण के किरदार में दिखेंगे यश

यश ( Yash ) के बारे में ये कंफर्म हो चुका है कि वे नितेश तिवारी की अवेटेड फिल्म रामायण में रावण की भूमिका निभाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रामायण की फाइनल हुई लीड स्टार कास्ट

नितेश तिवारी की रामायण ( Ramayan ) में रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) भगवान राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका में हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

देओल ब्रदर की रामायण में एंट्री

रामायण मूवी में बॉबी देओल ( Bobby Deol ) कुंभकर्ण तो सनी देओल ( Sunny Deol ) हनुमान की भूमिका निभाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

यश को बॉलीवुड में मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट

रामायण की शूटिंग शुरू होने से पहले ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि यश शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म के लिए बात कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यश भी करना चाहते हैं SRK संग काम

यश अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पैठ जमाना चाहते हैं। वहीं वे शाहरुख खान के साथ काम करने के इच्छुक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस से चलर ही चर्चा

यश बॉलीवुड में अपनी दूसरी मूवी के लिए तैयार हैं। नया प्रोजेक्ट वे शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

साउथ की कई बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में

यश इस समय केजीएफ ( KGF franchise) के तीसरे पार्ट और रामायण की शूटिंग में बिजी हैं, उनकी पाइप लाइन में साउथ इंडस्ट्री की मेगा बजट फिल्में भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यश की टॉक्सिक इस तारीख को ह रही रिलीज़

इस बीच, रामायण से पहले यश टॉक्सिक में नजर आएंगे। गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

दुनिया छोड़ चुके सिंगर की आवाज़ होगी जिंदा ! AR Rahman का नई तरकीब

2023 की 7 ब्लॉकबस्टर तेलुगु फ़िल्में, कोई 3 करोड़ तो कोई 5 करोड़ में बनी

बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे 8 साउथ मूवी के सीक्वल, इन 3 का दूसरा पार्ट है धमाल

फ़रवरी में आ रहीं साउथ की 11 फ़िल्में, 5 तो एक ही तारीख पर होंगी रिलीज