Hindi

2023 की 7 ब्लॉकबस्टर तेलुगु फ़िल्में, कोई 3 करोड़ तो कोई 5 करोड़ में बनी

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' की आंधी

प्रशांत वर्मा निर्देशित और तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु फिल्म 'हनुमान' ने वर्ल्डवाइड 258 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं, जबकि यह सिर्फ 40 करोड़ में बनी है।

Image credits: Social Media
Hindi

2023 में भी तेलुगु फिल्मों ने रचा था इतिहास

2023 में भी तेलुगु फिल्मों ने इतिहास रचा था। 7 ऐसी फ़िल्में पिछले साल आई, जिनका बजट 10 करोड़ रुपए या उससे भी कम था। फिर भी वे ब्लॉकबस्टर रहीं। डालिए इन 7 फिल्मों पर एक नज़र...

Image credits: Social Media
Hindi

1. Balagam

वेणु येलदंदी निर्देशित इस फिल्म में प्रियदर्शी और काव्या कल्याणराम की मुख्य भूमिका थी। सिर्फ 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड

Image credits: Social Media
Hindi

2. Samajavaragamana

8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 26.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। राम अब्बाराजू निर्देशित इस फिल्म में श्री विष्णु और रेबा मोनिका जॉन की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. Baby

वैष्णवी चैतन्य और आनंद देवरकोंडा स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 81.05 करोड़ रुपए कमाए, जबकि इसका निर्माण सिर्फ 10 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर साईं राजेश नीलम हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4. Bedurulanka

7 करोड़ रुपए में इस फिल्म का निर्माण हुआ, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 16 करोड़ रुपए कमाए। क्लाक्स निर्देशित इस फिल्म में नेहा शेट्टी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. Miss Shetty Mr Polishetty

वर्ल्डवाइड 51 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्माण सिर्फ 10 करोड़ रुपए में हुआ था। अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलिशेट्टी स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन महेश बाबू पचीगोल्ला ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

6. Mad

सिर्फ 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 24.75 करोड़ रुपए कमाए। कल्याण शंकर निर्देशित इस फिल्म में संगीत शोभन और अनंतिका सनिलकुमार की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

7. Maa Oori Polimera 2

वर्ल्डवाइड 21.8 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपए है। साहिति दसारी और डॉ. कामाक्षी भासकर्ता स्टारर इस फिल्म का निर्देशन डॉ. अनिल विश्वनाथ ने किया है।

Image Credits: Social Media