Hindi

फ़रवरी में आ रहीं साउथ की 11 फ़िल्में, 5 तो एक ही तारीख पर होंगी रिलीज

Hindi

1. Ambajipeta Marriage Band

यह तेलुगु कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें सुहास, नितिन प्रसन्ना और जगदीश प्रताप भंडारी की अहम भूमिका होगी। फिल्म 2 फ़रवरी को रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. Yathabhava

यह कन्नड़ फिल्म 2 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में एच जी दत्तात्रेय, गोपाल देशपांडे, बाला राजवादी जैसे स्टार्स नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. यात्रा 2 (Yatra 2)

यह 2019 में रिलीज हुई यात्रा की सीक्वल है।8 फ़रवरी को रिलीज हो रही जीवा स्टारर इस तेलुगु फिल्म में आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वायएस राजशेखर रेड्डी की कहानी दिखाई जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. लाल सलाम (Lal Salaam)

9 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस तमिल फिल्म में विष्णु विशाल की मुख्य भूमिका है। जबकि रजनीकांत का इसमें एक्सटेंडेड कैमियो होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

5. ईगल (Eagle)

रवि तेजा स्टारर यह तेलुगु फिल्म 9 फ़रवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन और मधु जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

6. Anveshippin Kandethum

यह मलयालम भाषा की क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसमें टोविनो थॉमस और आद्या प्रसाद जैसे स्टार्स की अहम् भूमिका है। फिल्म 9 फ़रवरी को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

7. Ooru Peru Bhairavakona

9 फ़रवरी को यह तेलुगु फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म में वर्षा बोल्लम्मा, संदीप कृष्णन और काव्या थापर जैसे स्टार्स नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

8. Bramayugam

मलयालम भाषा की यह फिल्म 15 फ़रवरी को रिलीज होगी। फिल्म में ममूटी, अमालदा लिज़ और सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

9. Operation Valentine

वरुण तेज और मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। यह तेलुगु मूवी 16 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

10. Siren

तमिल फिल्म 'साईरन' 16 फ़रवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में जयम रवि, कीर्ति सुरेश और योगी बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

11. Bhimaa

यह कन्नड़ फिल्म है, जो 16 फ़रवरी को रिलीज होगी। फिल्म में तोताम्पुडी गोपीचंद और प्रिया भवानी शंकर जैसे स्टार्स नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media

कौन है यह एक्ट्रेस, जो 9 की उम्र में हुई अंकल की गंदी हरकत की शिकार?

2024 की सबसे कमाऊ फिल्म, 17 दिन में मेकर्स को पहुंचाया 545% का फायदा

2024 की सबसे महंगी फिल्म इतने दिन बाद होगी रिलीज, लाएगी कमाई की सुनामी

साउथ में एंट्री का धांसू प्लान, 7 डायरेक्टर संग चल रही इस स्टार की बात