रणवीर सिंह बॉलीवुड में मुकाम बना चुके हैं और अब वे साउथ इंडियन सिनेमा में ज़मीन तलाश रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, साउथ के 7 डायरेक्टर्स संग उनकी बातचीत चल रही है।
बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह एटली कुमार से कई बार फोन पर बात कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि एटली ने रणवीर से जल्दी ही मुलाक़ात कर कोलैबोरेशन पर डिस्कशन करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, एटली कुमार एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इसमें अल्लू अर्जुन को ध्यान में रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसके लिए किसी को साइन नहीं किया गया है।
रजनीकांत स्टार 'जेलर' के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार से रणवीर सिंह मुलाकातें कर चुके हैं। हालांकि, नेल्सन हिंदी डेब्यू से पहले 'जेलर 2' बनाने पर विचार कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हाल ही में निर्देशन एआर मुरुगाडॉस ने रणवीर सिंह को एक एक्शन फिल्म की कहानी सुनाई है, जो उन्हें पसंद आई है। लेकिन पहले वे हाथ के काम निपटाना चाहते हैं।
प्रशांत वर्मा अगले हफ्ते रणवीर सिंह से मिलने वाले हैं। हालांकि, यह साफ़ नहीं है कि वे 'हनुमान' के किसी पार्ट या फ्रेश सब्जेक्ट पर उनके साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि लोकेश कनगराज रजनीकांत स्टारर अगली फिल्म में कैमियो के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच करने वाले हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
कई कानूनी अडचनों के चलते 'वेल्ल्परी' और 'अपरिचित' नहीं बन पा रही हैं। ऐसे में जयंतीलाल गड़ा और शंकर रणवीर सिंह के साथ नई कहानी पर जुड़ने का विचार कर रहे हैं।
तेलुगु फिल्मों के एक टॉप डायरेक्टर संग प्रोड्यूसर दिल राजू की फिल्म में भी रणवीर सिंह का कोलैबोरेशन की संभावना जताई जा रही है।