सुमन तलवार, जिन्हें सुमन के नाम से जाना जाता है, का जन्म 1959 में एक तुलु भाषी तमिल परिवार में हुआ था।
सुमन तलवार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में रिलीज हुई फिल्म करुणई उल्लम से की थी । वे 80 के दशक की शुरुआत में तमिल और तेलुगु सिनेमा के सबसे रोमांटिक हीरो हैं।
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 80 के दशक सुमन की फीस एक फिल्म के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा है। जो उस समय के सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत दोनों से अधिक था ।
करियर के पीक पर तीन युवतियों ने सुमन पर रेप का आरोप लगाया आरोप लगाया था, तलवार पर ज़बरदस्ती यौन कृत्य करते हुए युवतियों का वीडियो बनाने उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है।
1988 में सुमन के घर पर पुलिस ने छापा मारा था। उनके कब्जे से कई अश्लील वीडियो जब्त किए गए थे।
आरोप लगने के बाद सुमन तलवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था।
2008 में एक इंटरव्यू में सुमन ने दावा किया था कि जेल में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। सुमन को इन मामलों में दोषी नहीं ठहराया गया।
90 के दशक में फ्लॉप स्टार बन चुके सुमन तलवार ने 2000 के दशक में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर फिर से खुद को स्थापित किया।
सुमन तलवार को दूसरी पारी में बड़ा ब्रेक साल 2007 में रजनीकांत-स्टारर शिवाजी द बॉस में विलेन के रूप में मिला, ये मूवी सुपरहिट सााबित हुई थी ।
बाद में सुमन तलवार ने कुरुवी (2008) और सागर उर्फ जैकी (2009) जैसी अन्य हिट फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई।
सुमन ने पिछले कुछ वर्षों में तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर तौर पर काम करना जारी रखा है, जिसमें वारिसु जैसी हालिया हिट फिल्में भी शामिल हैं।
सुमन तलवार ने साल 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उनकी हिट फिल्मों में नेति भारतम (1983), सितारा (1984) और कई दूसरी फिल्में शामिल हैं।