Hindi

सुपरस्टार पर 3 Rape का आरोप, अश्लील वीडियो जब्त, हीरो से बने विलेन

Hindi

सुमन तलवार का जन्म

सुमन तलवार, जिन्हें सुमन के नाम से जाना जाता है, का जन्म 1959 में एक तुलु भाषी तमिल परिवार में हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

रोमांटिक हीरो की थी छवि

सुमन तलवार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में रिलीज हुई फिल्म करुणई उल्लम से की थी । वे 80 के दशक की शुरुआत में तमिल और तेलुगु सिनेमा के सबसे रोमांटिक हीरो हैं।

Image credits: social media
Hindi

चिरंजीवी,रजनीकांत से ज्यादा फीस वसूली

भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 80 के दशक सुमन की फीस एक फिल्म के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा है। जो उस समय के सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत दोनों से अधिक था ।

Image credits: social media
Hindi

सुमन तलवार पर रेप का आरोप

करियर के पीक पर तीन युवतियों ने सुमन पर रेप का आरोप लगाया आरोप लगाया था, तलवार पर ज़बरदस्ती यौन कृत्य करते हुए युवतियों का वीडियो बनाने उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है।

Image credits: social media
Hindi

अश्लील वीडियो किए जब्त

1988 में सुमन के घर पर पुलिस ने छापा मारा था। उनके कब्जे से कई अश्लील वीडियो जब्त किए गए थे।

Image credits: social media
Hindi

सुमन तलवार ने काटी जेल

आरोप लगने के बाद सुमन तलवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

आरोपों से बरी हुए सुमन तलवार

2008 में एक इंटरव्यू में सुमन ने दावा किया था कि जेल में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। सुमन को इन मामलों में दोषी नहीं ठहराया गया।

Image credits: social media
Hindi

सपोर्टिंग एक्टर बने सुमन तलवार

90 के दशक में फ्लॉप स्टार बन चुके सुमन तलवार ने 2000 के दशक में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर फिर से खुद को स्थापित किया।

Image credits: social media
Hindi

सुमन तलवार ने की दमदार वापसी

सुमन तलवार को दूसरी पारी में बड़ा ब्रेक साल 2007 में रजनीकांत-स्टारर शिवाजी द बॉस में विलेन के रूप में मिला, ये मूवी सुपरहिट सााबित हुई थी ।

Image credits: social media
Hindi

विलेन के रोल में दिखे सुमन तलवार

बाद में सुमन तलवार ने कुरुवी (2008) और सागर उर्फ ​​जैकी (2009) जैसी अन्य हिट फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई।

Image credits: social media
Hindi

सुमन तलवार ने वारिसु में बटोरी तारीफें

सुमन ने पिछले कुछ वर्षों में तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर तौर पर काम करना जारी रखा है, जिसमें वारिसु जैसी हालिया हिट फिल्में भी शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

गब्बर इज बैक से बॉलीवुड में किया डेब्यू

सुमन तलवार ने साल 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उनकी हिट फिल्मों में नेति भारतम (1983), सितारा (1984) और कई दूसरी फिल्में शामिल हैं।

Image credits: social media

कौन है अक्षय कुमार की BMCM का खूंखार विलेन, जो मचाने आ रहा तबाही

कारों का खजाना है इस साउथ सुपरस्टार के पास, फिर खरीदी करोड़ों की CAR

राम मंदिर प्रतिष्ठा से खुश नहीं साउथ का सुपरस्टार! कह डाली यह बात

सनी लियोनी के पोर्न स्टार बनने की कहानी, एक ऑफर ने पलट दी पूरी लाइफ