कारों का खजाना है इस साउथ सुपरस्टार के पास, फिर खरीदी करोड़ों की CAR
South Cinema Jan 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही है कि उन्होंने एक नई लग्जरी कार bmw i7 xdrive 60 है।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों की है थलापति विजय की नई कार
रिपोर्ट्स की मानें थलापति विजय की लग्जरी कार की कीमत करीब 2-2.50 करोड़ है। कहा जा रहा है कि ये महंगी कार देश के कुछ ही लोगों के पास है।
Image credits: instagram
Hindi
कारों के शौकिन हैं थलापति विजय
आपको बता दें कि थलापति विजय कारों के शौकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके गैराज में पहले से ही 14 कारें खड़ी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
थलापति विजय का कार कलेक्शन
थलापति विजय के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स6, मर्सिडीज बेंज जीएलए, रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8 एल, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक, बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज सहित अन्य कारें हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ये लग्जरी कारें भी हैं विजय के पास
थलापति विजय के पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मिनी कूपर एस,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90, बेंज E350D और मारुति सुजुकी सेलेरियो भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
थलापति विजय की सबसे महंगी कार
आपको बता दें कि थलापति विजय के पास नई कार मिलाकर कुल 15 गाड़ियां हैं। इनमें से सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।
Image credits: instagram
Hindi
थलापति विजय की आखिरी फिल्म
थलापति विजय आखिरी बार 2023 में आई फिल्म लियो में नजर आए थे। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
थलापति विजय की अपकमिंग मूवी
थलापति विजय की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम। वेंकट प्रभु की इस फिल्म में उनके साथ प्रभु देवा, प्रशांत, मीनाक्षी चौधरी, जयराम, योगी बाबू हैं।