Hindi

कारों का खजाना है इस साउथ सुपरस्टार के पास, फिर खरीदी करोड़ों की CAR

Hindi

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही है कि उन्होंने एक नई लग्जरी कार bmw i7 xdrive 60 है।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों की है थलापति विजय की नई कार

रिपोर्ट्स की मानें थलापति विजय की लग्जरी कार की कीमत करीब 2-2.50 करोड़ है। कहा जा रहा है कि ये महंगी कार देश के कुछ ही लोगों के पास है।

Image credits: instagram
Hindi

कारों के शौकिन हैं थलापति विजय

आपको बता दें कि थलापति विजय कारों के शौकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके गैराज में पहले से ही 14 कारें खड़ी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय का कार कलेक्शन

थलापति विजय के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स6, मर्सिडीज बेंज जीएलए, रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8 एल, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक, बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज सहित अन्य कारें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ये लग्जरी कारें भी हैं विजय के पास

थलापति विजय के पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मिनी कूपर एस,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90, बेंज E350D और मारुति सुजुकी सेलेरियो भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय की सबसे महंगी कार

आपको बता दें कि थलापति विजय के पास नई कार मिलाकर कुल 15 गाड़ियां हैं। इनमें से सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय की आखिरी फिल्म

थलापति विजय आखिरी बार 2023 में आई फिल्म लियो में नजर आए थे। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय की अपकमिंग मूवी

थलापति विजय की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम। वेंकट प्रभु की इस फिल्म में उनके साथ प्रभु देवा, प्रशांत, मीनाक्षी चौधरी, जयराम, योगी बाबू हैं।

Image credits: instagram

राम मंदिर प्रतिष्ठा से खुश नहीं साउथ का सुपरस्टार! कह डाली यह बात

सनी लियोनी के पोर्न स्टार बनने की कहानी, एक ऑफर ने पलट दी पूरी लाइफ

देश में सबसे ज्यादा Sports Franchises का ऑनर, SRK, धोनी, सचिन नहीं

कौन है ये हीरोइन, जिसने दी देश की पहली 1000 करोड़ी फिल्म?