राम मंदिर प्रतिष्ठा से खुश नहीं साउथ का सुपरस्टार! कह डाली यह बात
South Cinema Jan 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
राम मंदिर उद्घाटन से नाखुश कमल हासन!
पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मना रहा है। लेकिन कुछ लोग इससे नाखुश हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें तमिल सुपरस्टार कमल हासन भी शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कमल हासन का राम मंदिर पर रिएक्शन
हाल ही में कमल हासन से राम मंदिर को लेकर रिएक्शन मांगा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि आज भी उनका जवाब वही है, जो 30 साल पहले था।
Image credits: Social Media
Hindi
कमल हासन ने क्या कहा था 30 साल पहले?
दरअसल, कमल हासन का संकेत 1991 के उस बयान की ओर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें राम मंदिर या बाबरी मस्जिद से कोई फर्क नहीं पड़ता।
Image credits: Social Media
Hindi
1991 में कमल हासन ने यह भी का था
कमल हासन ने 1991 में यह भी कहा था कि वे धर्म के आधार पर बिना मतभेद वाली विचारधारा के लोगों में विश्वास रखते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बाबरी मस्जिद के बाद का बयान चर्चा में रहा
कमल ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के तुरंत बाद प्रतिक्रिया दी थी, "किसी को बाबरी मस्जिद तोड़ने का हक़ नहीं। यह मेरी बिल्डिंग थी। ठीक वैसे ही, जैसे तंजौर मंदिर और वेलंकन्नी चर्च मेरे हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
कमल हासन को नहीं मिला था राम मंदिर का न्यौता
कमल हासन उन सेलेब्स में शामिल हैं, जिन्हें राम मंदिर उद्घाटन का न्यौता नहीं मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आएंगे कमल हासन
कमल हासन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें शंकर की 'इंडियन 2' और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' शामिल हैं।