पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मना रहा है। लेकिन कुछ लोग इससे नाखुश हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें तमिल सुपरस्टार कमल हासन भी शामिल हैं।
हाल ही में कमल हासन से राम मंदिर को लेकर रिएक्शन मांगा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि आज भी उनका जवाब वही है, जो 30 साल पहले था।
दरअसल, कमल हासन का संकेत 1991 के उस बयान की ओर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें राम मंदिर या बाबरी मस्जिद से कोई फर्क नहीं पड़ता।
कमल हासन ने 1991 में यह भी कहा था कि वे धर्म के आधार पर बिना मतभेद वाली विचारधारा के लोगों में विश्वास रखते हैं।
कमल ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के तुरंत बाद प्रतिक्रिया दी थी, "किसी को बाबरी मस्जिद तोड़ने का हक़ नहीं। यह मेरी बिल्डिंग थी। ठीक वैसे ही, जैसे तंजौर मंदिर और वेलंकन्नी चर्च मेरे हैं।"
कमल हासन उन सेलेब्स में शामिल हैं, जिन्हें राम मंदिर उद्घाटन का न्यौता नहीं मिला था।
कमल हासन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें शंकर की 'इंडियन 2' और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' शामिल हैं।