South Cinema

देश में सबसे ज्यादा Sports Franchises का ऑनर, SRK, धोनी, सचिन नहीं

Image credits: SOCIAL MEDIA

टीम इंडिया के धुरंधर क्रिकेटर्स के साथ की पार्टनरशिप

भारत का यह सुपरस्टार चार अलग-अलग खेल लीगों में चार टीमों का मालिक है, जिनमें से कुछ भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ पार्टनरशिप की है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

नागार्जुन और एमएस धोनी की पार्टनरशिप

साल 2012 में, नागार्जुन ने माही रेसिंग टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टनरशिप की थी।

Image credits: social media

धोनी की बाइक रेसिंग टीम में खरीदी हिस्सेदारी

माही रेसिंग एक सुपरबाइक रेसिंग प्लेटफॉर्म एफआईएम सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कॉम्पीटिशन आर्गेनाइज़ करती है।

Image credits: Social Media

मुंबई मास्टर्स फ्रेंचाइजी के को- पार्टनर बने नागार्जुन

हाल ही में नागार्जुन इंडियन बैडमिंटन लीग की मुंबई मास्टर्स फ्रेंचाइजी के भी को-ऑनर बन गए हैं । इस बार उनके पार्टनर एक और भारतीय क्रिकेट दिग्गज हैं सुनील गावस्कर।

Image credits: instagram

Telugu Warriors team

नागार्जुन सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में तेलुगु वॉरियर्स टीम में हिस्सेदारी रखते हैं। ये Celebrity Cricket League में पार्टीसिपेट करती है। इसमें पूरे भारत के एक्टर्स शामिल होते हैं।

Image credits: instagram

फुलबाल टीम की हासिल की ऑनरशिप

2017 में, नागार्जुन ने अपने स्पोर्टस पोर्टफोलियो में फुटबाल को भी शामिल किया है। उन्होंने केरला ब्लास्टर्स टीम खरीदी है।

Image credits: instagram

शाहरुख खान विदेशी टीमों के भी हैं मालिक

शाहरुख खान के पास भी चार स्पोर्ट टीम का मालिकाना हक रखते हैं। हालांकि ये सभी भारत में नहीं हैं।

Image credits: instagram

शाहरुख खान के पास भी चार टीमों की ऑनरशिप

एसआरके के पास आईपीएल में पार्टीसिपेट करने वाली नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की अलावा त्रिनिदाद, केप टाउन और लॉस एंजिल्स की टीमें भी हैं, जो लोकल लेवल पर टी20 लीग खेलती हैं।

Image credits: instagram