इंडियन सिनेमा पिछले कुछ सालों से और ज्यादा फैलता नजर आ रहा है। हर गुजरते साल के साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म का टैग एक मेगा प्रोजेक्ट से दूसरे मेगा प्रोजेक्ट के पास चला जाता है।
कुछ साल पहले तक बॉलीवुड फिल्म ही सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होती थी लेकिन बाहुबली ने इसे बदल दिया। तब से बॉलीवुड का मुकाबला साउथ फिल्म इंडस्ट्री से होने लगा।
अब इंडियन सिनेमा का रिकॉर्ड टूटने वाला है क्योंकि साउथ से एक ऐसी फिल्म आ रही है,जिसका बजट अब तक की किसी भी इंडियन फिल्म का नहीं रहा है।
बाहुबली और आरआरआर जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद अब एसएस राजामौली तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अगली फिल्म की योजना बना रहे हैं, जो देश की सबसे महंगी फिल्म होगी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू की फिल्म का नाम फिलहाल एसएसएमबी29 है और इसका बजट 1000 करोड़ है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
खबरों की मानें तो महेश बाबू की फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं। एक इंटरव्यू में बताया कि लेखन शुरू किया है और यह अब तक की सबसे भव्य भारतीय फिल्म होगी।
महेश बाबू की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म को दुनियाभर के 3 देशों में शूट किया जाएगा। इस फिल्म के एक वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू की इस बिग बजट फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अमेजन के जंगल में शूट किया जाएगा। इसके अलावा राजामौली ने कुछ और जगह भी फाइनल की है।
राजामौली अपनी फिल्मों के साथ उनके बजट के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी पिछली दो फिल्म आरआरआर (500 करोड़) और बाहुबली 2 (250 करोड़) की कुल लागत से SSMB29 महंगी होगी।