Hindi

रश्मिका मंदाना संग विजय देवरकोंडा की सगाई? सुपरस्टार ने बताई हकीकत

Hindi

क्या रश्मिका मंदाना से सगाई कर रहे विजय देवरकोंडा

क्या तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग सगाई करने जा रहे हैं? बीते कुछ दिनों से यह सवाल सोशल मीडिया और मीडिया के गलियारों में सुनाई दे रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

विजय-रश्मिका के रिश्ते को लेकर यह दावा किया जा रहा

दरअसल, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते को लेकर दावा किया जा रहा है कि कपल फ़रवरी में सगाई के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है विजय-रश्मिका की सगाई की ख़बरों की सच्चाई?

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की सच्चाई यह है कि कपल का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। खुद विजय ने इन ख़बरों को फर्जी करार दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अफवाहों पर क्या है विजय देवरकोंडा का कहना?

विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना संग सगाई की ख़बरों का खंडन कर बयान जारी किया है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, "मैं फ़रवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेस हर दो साल में शादी कराना चाहती है: विजय देवरकोंडा

विजय ने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि प्रेस हर दो साल में मेरी शादी कराना चाहती है। मैं हर साल यह अफवाह सुनता हूं। वे बस मुझे पकड़कर शादी कराने का इंतजार कर रहे हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

विजय-रश्मिका ने नहीं लगाई रिश्ते पर मुहर

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अफेयर की ख़बरें मीडिया में छाई रहती हैं। दोनों को अक्सर वैकेशन पर साथ देखा जाता है। लेकिन अब तक उन्होंने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में साथ दिखे विजय-रश्मिका

विजय-रश्मिका को साथ में 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में स्क्रीन शेयर करते देखा जा चुका है। उनके फैन्स को उनकी जोड़ी काफी पसंद आई है।

Image credits: Social Media

1साल में 25 हिट फिल्में, 600 CR की दी मूवी, SRK,अमिताभ, रजनीकांत नहीं

राम मंदिर उद्घाटन के लिए प्रभास ने दिए 50 करोड़ रुपए?

बड़ा खुलासा: पता चल गया गुंटूर कारम के लिए महेश बाबू ने ली कितनी FEES

कौन है साउथ का सबसे अरबपति स्टार, जिसके आगे SRK-सलमान खान तक फीके