इंडियान सिनेमा में कई स्टार्स ऐसे है, जो करोड़ों में खेलते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी संपत्ति के आगे कई सुपरस्टार्स तक फीके दिखते है और वो है फिल्ममेकर कलानिधि मारन।
देश में कई अमीर फिल्ममेकर्स हैं, जिनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। वहीं, इनमें सबसे अमीर है कलानिधि मारन, जिनके पास अरबों की दौलत है।
सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन साउथ के सबसे अमीर निर्माता होने के साथ-साथ पूरे भारत में भी सबसे अमीर शख्स हैं। फोर्ब्स के हिसाब से जनवरी 2024 तक मारन की संपत्ति 26600 करोड़ है।
कलानिधि मारन भारत के सौ सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। इस लिस्ट में वह भारत के एकमात्र फिल्म निर्माता हैं। मारन सन पिक्चर्स और सन टीवी के भी मालिक हैं।
कलानिधि मारन के प्रोडक्शन हाउस के तहत रजनीकांत की जेलर, पेट्टी, एंथिरन, थलापति विजय की बीस्ट सहित अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई गई हैं।
बॉलीवुड में सबसे अमीर फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 13000 करोड़ रुपए है, जो कलानिधि मारन की संपत्ति से आधी से भी कम है।
बॉलीवुड के सबसे बड़े निर्माताओं और स्टार्स में आदित्य चोपड़ा (7200 करोड़), करन जौहर (1800 करोड़), शाहरुख खान (6000 करोड़) और सलमान खान (3500 करोड़) की संपत्ति।