कौन है साउथ का सबसे अरबपति स्टार, जिसके आगे SRK-सलमान खान तक फीके
South Cinema Jan 18 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सिनेमा जगत के अमीर स्टार्स
इंडियान सिनेमा में कई स्टार्स ऐसे है, जो करोड़ों में खेलते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी संपत्ति के आगे कई सुपरस्टार्स तक फीके दिखते है और वो है फिल्ममेकर कलानिधि मारन।
Image credits: instagram
Hindi
देश का सबसे अमीर फिल्ममेकर
देश में कई अमीर फिल्ममेकर्स हैं, जिनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। वहीं, इनमें सबसे अमीर है कलानिधि मारन, जिनके पास अरबों की दौलत है।
Image credits: instagram
Hindi
26000 करोड़ के मालिक कलानिधि मारन
सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन साउथ के सबसे अमीर निर्माता होने के साथ-साथ पूरे भारत में भी सबसे अमीर शख्स हैं। फोर्ब्स के हिसाब से जनवरी 2024 तक मारन की संपत्ति 26600 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
भारत के सौ अमीरों में कलानिधि मारन
कलानिधि मारन भारत के सौ सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। इस लिस्ट में वह भारत के एकमात्र फिल्म निर्माता हैं। मारन सन पिक्चर्स और सन टीवी के भी मालिक हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलानिधि मारन की फिल्में
कलानिधि मारन के प्रोडक्शन हाउस के तहत रजनीकांत की जेलर, पेट्टी, एंथिरन, थलापति विजय की बीस्ट सहित अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई गई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकर
बॉलीवुड में सबसे अमीर फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 13000 करोड़ रुपए है, जो कलानिधि मारन की संपत्ति से आधी से भी कम है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉलीवुड के अन्य मेकर्स की संपत्ति
बॉलीवुड के सबसे बड़े निर्माताओं और स्टार्स में आदित्य चोपड़ा (7200 करोड़), करन जौहर (1800 करोड़), शाहरुख खान (6000 करोड़) और सलमान खान (3500 करोड़) की संपत्ति।