साउथ की सबसे बड़ी FLOP, जिसे सुपरस्टार भी नहीं बचा पाया, गवाएं करोड़ों
South Cinema Jan 17 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हिट होती है साउथ की फिल्में
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इसकी ज्यादातर फिल्में हिट होती हैं। आरआरआर, केजीएफ, जेलर, लियो सभी हिट रही। वहीं, छोटे बजट की फिल्म कंतारा तक ने कमाल किया।
Image credits: instagram
Hindi
सुपरफ्लॉप भी हुई साउथ फिल्में
साउथ में कुछ बड़े बजट की फिल्में सुपरफ्लॉप भी हुई हैं। लेकिन एक फिल्म है जो महाडिजास्टर साबित हुई और वो है सुपरस्टार प्रभास की राधे श्याम।
Image credits: instagram
Hindi
राधे श्याम से मेकर्स को भारी घाटा
प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम के महाफ्लॉप होने से मेकर्स को भारी नुकसान झेलने पड़ा था। फिल्म की आलोचना के कारण प्रभास के एक फैन ने सुसाइड तक कर लिया था।
Image credits: instagram
Hindi
राधे श्याम के मेकर्स हुए अंडरग्राउंड
फिल्म राधे श्याम के महाडिजास्टर साबित होने के बाद इस मूवी के मेकर्स अंडरग्राउंड तक हो गए थे। कहा जाता है कि मेकर्स ने दोबारा कोई और फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं की।
Image credits: instagram
Hindi
350 करोड़ के बजट की राधे श्याम
प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम को 350 करोड़ के बजट में डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने बनाया था। फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली थी पर यह कमाई नहीं कर पाई।
Image credits: instagram
Hindi
170 करोड़ का राधे श्याम से नुकसान
प्रभास की फिल्म राधे श्याम को 350 करोड़ के बजट में बनाया गया था। क्रिटिक्स ने भी मूवी की खूब आलोचना की थी। इसे करीब 170 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास-पूजा हेगड़े की पहली फिल्म
राधे श्याम साउथ एक्टर प्रभास की पूजा हेगड़े के साथ वाली पहली फिल्म थी। हालांकि, दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं पाई और सुपरफ्लॉप साबित हुई।