Hindi

साउथ के सबसे कमाऊ पूत ने रिजेक्ट की 7 HIT मूवीज, हुआ करोड़ों का घाटा

Hindi

महेश बाबू का गुंटूर कारम

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम 12 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 83.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू ने रिजेक्ट की फिल्में

सुपरस्टार महेश बाबू ने वैसे तो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, हालांकि, उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट भी किया। आइए, जानते है इन फिल्मों के बारे में..

Image credits: instagram
Hindi

1. एनिमल

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म एनिमल रणबीर कपूर से पहले महेश बाबू को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 915.53 करोड़ का किया।

Image credits: instagram
Hindi

2. पुष्पा द राइज

अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज भी महेश बाबू को ऑफर हुई थी। सुकुमार की फिल्म उन्होंने रिजेक्ट कर क्योंकि उन्हें लगा यह उनके लुक के हिसाब से टफ होगी। फिल्म ने 373 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

3. गजनी

साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म गजनी भी पहले महेश बाबू को ऑफर हुई थी, लेकिन किसी से कारण वह फिल्म नहीं कर पाए। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने 50 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

4. वर्षम

फिल्म वर्शम भी महेश बाबू को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने किसी कारण से इसमें काम करने से मना कर दिया। फिल्म प्रभास की झोली में गई और सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने 20 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

5. नानबन

डायरेक्टर शंकर की फिल्म नानबन भी महेश बाबू को ऑफर हुई थी। लेकिन उन्हें लगा कि फिल्म काम नहीं करेगी और रिजेक्टर कर दी। फिर थलापति विजय ने फिल्म की और इसने 150 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

6. लीडर

राजनीतिक ड्रामा फिल्म लीडर महेश बाबू को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिल्म में राणा दग्गुबाती ने काम किया। 9 करोड़ की फिल्म ने 21 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

7. ये मैया चेसावे

गौतम वासुदेव मेनन की फिल्म ये मैया चेसावे को भी महेश बाबू ने करने से रिजेक्ट कर दिया था। बाद में फिल्म नागा चैतन्य ने की। 10 करोड़ में बनी फिल्म ने 30 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram

वो हीरो जिसने खूंखार विलेन बन लगाई दहाड़, सिर्फ 3 मूवी से कमाए 2000 CR

सेल्समैन का किया काम, 1100 CR की दी फिल्म, SRK हैं फैन, 2024 के स्टार

2024 में OTT धमाका, Devara, Salaar, Pushpa 2 होंगी रिलीज़, 10 की लिस्ट

HanuMan ने चटाई इन 3 ब्लॉकबस्टर को धूल, ऐसे बनी 2024 की सबसे HIT फिल्म