Hindi

2024 में OTT धमाका, Devara, Salaar, Pushpa 2 होंगी रिलीज़, 10 की लिस्ट

Hindi

Salaar

प्रभास और श्रुति हासन स्टारर सलार ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। ये मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।

Image credits: instagram
Hindi

Devara

जूनियर एनटीआर की देवरा अभी थिएटर में रिलीज़ नहीं हुई है। लेकिन इस मूवी के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की कंफर्मेशन कर दी गई है। फिलहाल तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

Pushpa 2

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज़ होने के बाद ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी ।

Image credits: instagram
Hindi

Buddy

टेडी बियर के रिवेंज की अद्भुत कहानी वाली ये फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी । ये मूवी पहले थिएटर फिर ओटीटी पर रिलीज़ होगी ।

Image credits: social media
Hindi

Gangs Of Godavari

तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली गैंग्स ऑफ गोदावरी पहले थिएटर फिर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी ।

Image credits: social media
Hindi

Hi Nana

नैनी और मृणाल ठाकुर स्टारर रोमांटिक मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कराई गई है। तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा इसे हिंदी में भी देखा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

Production No. 12

कार्तिकेय गुम्माकोंडा की एक्शन मूवी प्रोडक्शन नंबर 12 भी नेटफ्लिक्स पर 5 भाषाओं में देखी जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

NBK 109

साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्णन की एनबीके 109 पहले थिएटर फिर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। ओटीटी पर 5 लैंग्वेज में उपलब्ध होगी।

Image credits: social media
Hindi

SVCC 37

मलयालम,तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली एसवीसीसी 37 को Sidhu Jonnalagadda ने डायरेक्टर किया है। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी ।

Image credits: social media
Hindi

Tillu 2

कॉमेडी मूवी टिल्लू 2 सीक्वल मूवी है। ये फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी ।

Image credits: social media

HanuMan ने चटाई इन 3 ब्लॉकबस्टर को धूल, ऐसे बनी 2024 की सबसे HIT फिल्म

महेश बाबू की 2 अपकमिंग फ़िल्में, एक इतनी महंगी कि बन जाएं 4 'बाहुबली 2'

इन 5 फिल्मों के बीच चुपके से आई इस साउथ फिल्म का तहलका, कमाई बजट पार

Rashmika Mandanna का न्यू लुक, 2024 में मिलेगी खुशखबरी ! See Pics