South Cinema

महेश बाबू की 2 अपकमिंग फ़िल्में, एक इतनी महंगी कि बन जाएं 4 'बाहुबली 2'

Image credits: Facebook

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई महेश बाबू की 'गुंटूर कारम'

महेश बाबू की नई तेलुगु फिल्म 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है।

Image credits: Facebook

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने कितनी कमाई की

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन भारत में नेट 41.30 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 68.70 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Facebook

तीन दिन में 70 करोड़ के करीब पहुंची 'गुंटूर कारम'

'गुंटूर कारम' ने 3 दिन में लगभग 69.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई क्रमशः तकरीबन 13.55 करोड़ और 14.25 करोड़ रही।

Image credits: Facebook

महेश बाबू की दो फ़िल्में अभी रिलीज की कतार में

महेश बाबू की दो फ़िल्में फिलहाल रिलीज की कतार में हैं। इन दोनों फिल्मों का बजट साझा रूप से 1000 से 1100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

Image credits: Facebook

100 करोड़ के बजट में बनने जा रही 'जन गण मन'

रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ महेश बाबू के साथ फिल्म 'जन गण मन' बना रहे हैं। करीब 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है।

Image credits: Facebook

1000 करोड़ में बनी रही महेश बाबू की 'SSMB29'

महेश बाबू पहली बार डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ फिल्म 'SSMB29' कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 900-1000 करोड़ रुपए की लागत में हो रहा है।

Image credits: Facebook

'बाहुबली 2' से चार गुना 'SSMB29' का बजट

अगर 'SSMB29' के बजट को लेकर आ रही खबर सही है तो यह एसएस राजामौली की सबसे कमाऊ फिल्म 'बाहुबली 2' की लागत (लगभग 250 करोड़ रुपए) का चार गुना है।

Image credits: Facebook