'मेरी क्रिस्मस' स्टार विजय सेतुपति 16 जनवरी को 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की जवान में लीड विलेन का किरदार निभाया था।
जवान ने वर्ल्ड वाइड 1160 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति को 21 करोड़ रुपए दिए गए थे।
विजय सेतुपति साल 2024 में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में भी नज़र आएंगे । ये फिल्म 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई जा रही है।
Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सेतुपति की नेटवर्थ 150 करोड़ है। चेन्नई में उनके बंगले की कीमत तकरीबन 50 करोड़ रुपए है।
विजय सेतुपति के गैराज में 1.78 करोड़ रुपये की BMW 7 Series, Mini Cooper के साथ कई आलीशान कारें मौजूद हैं।
फिल्मों में आने से पहले विजय सेतुपति अपनी पॉकेट मनी के लिए सेल्समैन का काम भी करते थे।
विजय सेतुपति ने दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी भी की थी, हालांकि एक्टिंग में दिलचस्पी की वजह से वो नौकरी छोड़कर भारत वापस आ गए थे।
2024 में OTT धमाका, Devara, Salaar, Pushpa 2 होंगी रिलीज़, 10 की लिस्ट
HanuMan ने चटाई इन 3 ब्लॉकबस्टर को धूल, ऐसे बनी 2024 की सबसे HIT फिल्म
महेश बाबू की 2 अपकमिंग फ़िल्में, एक इतनी महंगी कि बन जाएं 4 'बाहुबली 2'
इन 5 फिल्मों के बीच चुपके से आई इस साउथ फिल्म का तहलका, कमाई बजट पार