Hindi

2024 का सबसे बड़ा स्टार! महेश बाबू,KGF के यश, Allu Arjun को छोड़ा पीछे

Hindi

हिंदी बेल्ट में साउथ स्टार तेजा सज्जा हुए पॉप्युलर

तेजा सज्जा  ( Hanuman star Teja Sajja ) इस समय देश के सबसे पॉप्युलर स्टार बन गए हैं। एक्टर ने हनुमान मूवी में लीड रोल निभाया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हनुमान पड़ रही सभी फिल्मों पर भारी

तेजा सज्जा की मूवी महेश बाबू की गुंटूर करम पर भारी पड़ गई है। हनुमान ने कैप्टन मिलर, मेरी क्रिसमस, सैंधव और ना सामी रंगा को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हनुमान की मेकिंग में खर्च हुए 60 करोड़ रु

तेजा सज्जा की  हनुमान ( HanuMan ) ने भारत में बहुत कम स्क्रीन होने के बावजूद 14-15 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 200 करोड़ में बनी गुंटूर करम को कड़ी टक्कर दे रही है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हनुमान की कमाई

हनुमान ने पहले ही भारत में 55 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तेजा सज्जा ने गुंटूर करम को दी टक्कर

हनुमान के आगे सिर्फ गुंटूर करम है। इस मूवी ने दुनियाभर में 107 करोड़ की कमाई है। भारत में इसकी कमाई 83 करोड़ रुपए है। हालांकि ये 200 करोड़ रुपये की भारी भरकम बजट में बनी है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तरण आदर्श ने तेजा सज्जा की हनुमान को बताया 2024 की सबसे बड़ी हिट

सोमवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “हनुमान" 2024 की पहली हिट बनकर उभरी है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कई भाषाओं में रिलीज़ हुई हनुमान

प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी हनुमान मूल रूप से एक तेलुगु फिल्म है, लेकिन हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ हुई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हिंदी बेल्ट में धूम मचा रही हनुमान

हनुमान बाकि तीन भाषाओं में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन फिल्म का हिंदी डब बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

KGF, कांतारा को छोड़ा पीछे

हनुमान ने वीकएंड पर अपने हिंदी वर्जन से 12 करोड़ रुपये कमाए, जो कि केजीएफ चैप्टर 1 और कांतारा के हिंदी डब से अधिक है। और पुष्पा द राइज़ के बराबर है।

Image credits: instagram

साउथ के सबसे कमाऊ पूत ने रिजेक्ट की 7 HIT मूवीज, हुआ करोड़ों का घाटा

वो हीरो जिसने खूंखार विलेन बन लगाई दहाड़, सिर्फ 3 मूवी से कमाए 2000 CR

सेल्समैन का किया काम, 1100 CR की दी फिल्म, SRK हैं फैन, 2024 के स्टार

2024 में OTT धमाका, Devara, Salaar, Pushpa 2 होंगी रिलीज़, 10 की लिस्ट