12 जनवरी को साउथ की कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई। इनमें गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनु मान, धनुष की कैप्टन मिलर, शिव कार्तिकेयन की अलयान, कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस।
साउथ स्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन 41.3 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 87.52 करोड़ कमा लिए है।
पहले दिन के बाद महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम की कमाई में हर दिन गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पांचवें दिन 4.52 करोड़ कमाए।
तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने अभी तक 62.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इसी बीच खबर आ रही है कि हाउसफुल चल रही हनु मान के शोज को गुंटूर कारम के साथ रिप्लेस कर दिए गए है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो टिकिट बिकने के बावजूद हनु मान के शोज को कैंसिल कर दिया गया और उसकी जगह गुंटूर कारम के शोज चलाए गए।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में हनु मानके 15 शोज थे लेकिन 3 शोज कैंसिल कर दिए और गुंटूर कारम के 7 शोज थे, जो बाद में 11 हो गए।
हनु मान के शोज कैंसिल करने पर एग्जिबिटर्स ने आपत्ति भी जताई। एक ने कहा- जिस फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे है उसको कैंसिल करना गलत है। एक का कहना है कि थिएटर्स के पास राइट्स हैं।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो 13 जनवरी को तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) में हनु मान के मेकर्स ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
TFPC ने बताया माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूटर्स एलएलपी का तेलंगाना में कुछ सिनेमाघरों संग हनु मान दिखाने का एग्रीमेंट था पर कुछ जगह ऐसा नहीं हुआ, तो प्रोड्यूसर्स ने शिकायत की।
ऐसा ही सलार-डंकी के साथ हुआ था। फिल्म रिलीज से पहले दोनों के बीच स्क्रीन विवाद चला। सलार मेकर्स ने साउथ में कुछ जगहों पर फिल्म रिलीज से इंकार किया था पर बाद में सब ठीक हो गया था।