Hindi

बड़ा झोल: महेश बाबू की गुंटूर कारम को बचाने कमाऊ HanuMan संग गंदा खेल

Hindi

12 जनवरी को रिलीज हुई कई फिल्में

12 जनवरी को साउथ की कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई। इनमें गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनु मान, धनुष की कैप्टन मिलर, शिव कार्तिकेयन की अलयान, कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू की गुंटूर कारम

साउथ स्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन 41.3 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 87.52 करोड़ कमा लिए है।

Image credits: instagram
Hindi

गिरी महेश बबू की फिल्म की कमाई

पहले दिन के बाद महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम की कमाई में हर दिन गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पांचवें दिन 4.52 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

तेजा सज्जा की हनु मान का कमाल

तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने अभी तक 62.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

गुंटूर कारम-हनु मान के बीच मुकाबला

इसी बीच खबर आ रही है कि हाउसफुल चल रही हनु मान के शोज को गुंटूर कारम के साथ रिप्लेस कर दिए गए है।

Image credits: instagram
Hindi

सिनेमाघरों से हटाई हनु मान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो टिकिट बिकने के बावजूद हनु मान के शोज को कैंसिल कर दिया गया और उसकी जगह गुंटूर कारम के शोज चलाए गए।

Image credits: instagram
Hindi

हनु मान के साथ गंदा गेम

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में हनु मानके 15 शोज थे लेकिन 3 शोज कैंसिल कर दिए और गुंटूर कारम के 7 शोज थे, जो बाद में 11 हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

एग्जिबिटर्स ने जताई आपत्ति

हनु मान के शोज कैंसिल करने पर एग्जिबिटर्स ने आपत्ति भी जताई। एक ने कहा- जिस फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे है उसको कैंसिल करना गलत है। एक का कहना है कि थिएटर्स के पास राइट्स हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हनु मान के मेकर्स ने दर्ज कराई थी शिकायत

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो 13 जनवरी को तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) में हनु मान के मेकर्स ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

एग्रीमेंट के बावजूद नहीं दिखाई हनु मान

TFPC ने बताया माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूटर्स एलएलपी का तेलंगाना में कुछ सिनेमाघरों संग हनु मान दिखाने का एग्रीमेंट था पर कुछ जगह ऐसा नहीं हुआ, तो प्रोड्यूसर्स ने शिकायत की।

Image credits: instagram
Hindi

सलार-डंकी के साथ भी हुआ था पंगा

ऐसा ही सलार-डंकी के साथ हुआ था। फिल्म रिलीज से पहले दोनों के बीच स्क्रीन विवाद चला। सलार मेकर्स ने साउथ में कुछ जगहों पर फिल्म रिलीज से इंकार किया था पर बाद में सब ठीक हो गया था।

Image credits: instagram

2024 का सबसे बड़ा स्टार! महेश बाबू,KGF के यश, Allu Arjun को छोड़ा पीछे

साउथ के सबसे कमाऊ पूत ने रिजेक्ट की 7 HIT मूवीज, हुआ करोड़ों का घाटा

वो हीरो जिसने खूंखार विलेन बन लगाई दहाड़, सिर्फ 3 मूवी से कमाए 2000 CR

सेल्समैन का किया काम, 1100 CR की दी फिल्म, SRK हैं फैन, 2024 के स्टार