20 कहानी-12 सुपरहीरो ऐसा होगा HanuMan का सीक्वल, जानें कौन बनेगा राम
South Cinema Jan 18 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
12 जनवरी को रिलीज हुई हनु मान
साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान 12 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखना शुरू कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
100 करोड़ क्लब में फिल्म HanuMan
तेजा सज्जा की फिल्म HanuMan ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
HanuMan का इंडिया में कलेक्शन
Sacnilk.com की मानें तो हनु मान ने सोमवार को भारत में 15.2 करोड़ और मंगलवार को 13.11 करोड़ की कमाई की। इंडिया में फिल्म का कुल कलेक्शन 68.96 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
25 करोड़ है HanuMan का बजट
डायरेक्टर प्रशांत ने फिल्म हनु मान को 25 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, वियन राय लीड रोल में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
HanuMan का सीक्वल
HanuMan के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करता देख इसके मेकर्स के एंड क्रेडिट्स ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है, जिसका नाम जय हनुमान होगा।
Image credits: instagram
Hindi
कौन निभाएगा HanuMan में राम का रोल
रिपोर्ट्स की मानें तो HanuMan के सीक्वल में राम का रोल प्ले करने के लिए मेकर्स ने साउथ स्टार राम चरण को अप्रोच किया है। वे RRR में भी राम का किरदार निभा चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
HanuMan मेकर्स लाएंगे 20 कहानियां
HanuMan डायरेक्टर प्रशांत के सिनेमेटिक यूनिवर्स का फर्स्ट पार्ट है। इसे आगे बढ़ाते हुए वे 20 कहानियों की मदद से 12 सुपरहीरोज को स्क्रीन पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।