बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही 'गुंटूर कारम' के एक्टर महेश बाबू ने खुलासा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा।
दरअसल, इस फिल्म में महेश बाबू को बीड़ी पीते हुए दिखाया है। उनकी मानें तो स्मोकिंग के ये सीन करने के दौरान उन्हें माइग्रेन की शिकायत हो गई थी।
महेश बाबू ने एक बातचीत में बताया, "मैं स्मोक नहीं करता और ना ही स्मोकिंग को बढ़ावा देता हूं। फिल्म में मैंने आयुर्वेदिक बीड़ी पी, जो लौंग के पत्तों से बनी हुई थी।
बकौल महेश बाबू, "पहले उन्होंने मुझे असली बीडी दी थी, जिससे मुझे माइग्रेन हो गया। मैंने त्रिविक्रम को बताया और वे सोच में पड़ गए कि क्या करना है।"
महेश बाबू ने आगे कहा, "उन्होंने रिसर्च की और मेरे लिए यह आयुर्वेदिक बीड़ी लाकर दी, जो मुझे अच्छी लगी। यह लौंग के पत्तों से बनी थी और मिंट फ्लेवर में थी। इसमें तंबाकू नहीं था।"
12 जनवरी को रिलीज हुई 'गुंटूर कारम' भारत में नेट 93.95 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 138.45 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है।
महेश बाबू 'गुंटूर कारम' से दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं। इससे पहले उनकी 2022 में 'सरकारू वारी पाटा' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी।