Hindi

बीड़ी पीने से महेश बाबू को हुई यह बीमारी, खुद किया शॉकिंग खुलासा

Hindi

गुंटूर कारम फेम महेश बाबू का खुलासा

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही 'गुंटूर कारम' के एक्टर महेश बाबू ने खुलासा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर महेश बाबू के साथ ऐसा क्या हुआ?

दरअसल, इस फिल्म में महेश बाबू को बीड़ी पीते हुए दिखाया है। उनकी मानें तो स्मोकिंग के ये सीन करने के दौरान उन्हें माइग्रेन की शिकायत हो गई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

असल लाइफ में स्मोकिंग नहीं करते महेश बाबू

महेश बाबू ने एक बातचीत में बताया, "मैं स्मोक नहीं करता और ना ही स्मोकिंग को बढ़ावा देता हूं। फिल्म में मैंने आयुर्वेदिक बीड़ी पी, जो लौंग के पत्तों से बनी हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

डायरेक्टर ने पहले असल बीड़ी दी थी

बकौल महेश बाबू, "पहले उन्होंने मुझे असली बीडी दी थी, जिससे मुझे माइग्रेन हो गया। मैंने त्रिविक्रम को बताया और वे सोच में पड़ गए कि क्या करना है।"

Image credits: Facebook
Hindi

डायरेक्टर ने लाकर दी आयुर्वेदिक बीड़ी

महेश बाबू ने आगे कहा, "उन्होंने रिसर्च की और मेरे लिए यह आयुर्वेदिक बीड़ी लाकर दी, जो मुझे अच्छी लगी। यह लौंग के पत्तों से बनी थी और मिंट फ्लेवर में थी। इसमें तंबाकू नहीं था।"

Image credits: Facebook
Hindi

'गुंटूर कारम' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

12 जनवरी को रिलीज हुई 'गुंटूर कारम' भारत में नेट 93.95 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 138.45 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं महेश बाबू

महेश बाबू 'गुंटूर कारम' से दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं। इससे पहले उनकी 2022 में 'सरकारू वारी पाटा' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी।

Image Credits: Facebook