साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने 18 साल की उम्र में 1978 में मलयालम फिल्म थिरानोट्टम से डेब्यू किया था। हालांकि सेंसर में फंसने की वजह से ये 25 साल बाद रिलीज़ हुई थी।
मोहनलाल की पहली रिलीज़ फिल्म 1980 की रोमांटिक मूवी मंजिल विरिंजा पुक्कल थी, इसमें उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी।
मोहनलाल ने मलयालम इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है।
मोहनलाल ने 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक राम गोपाल वर्मा की कंपनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
कंपनी में उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। अपनी एक्टिंग से अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय को कड़ी टक्कर दी थी।
मोहनलाल ने दशरथम, बोइंग बोइंग, ब्रो डैडी, थूवनथुम्बिकल, और नाडोडिकट्टू जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है, उन्हें पद्म भूषण भी दिया जा चुका है।
मोहनलाल की जेलर ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी ।
1986 में मोहनलाल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज भी अटूट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1986 में मोहनलाल की 34 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 25 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।
मोहनलाल के नाम एक ही साल में बतौर लीड एक्टर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है।
मोहनलाल मलयालम इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस वसूलने वाले एक्टर हैं, जो कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 8 करोड़ से 17 करोड़ रुपये तक वसूलते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ऑल टाइम ग्रेट एक्टर में शुमार किया जाता है। मोहनलाल की नेटवर्थ 376 करोड़ रुपये है।
मोहनलाल ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है । साउथ में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।