तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म 'हनुमान' ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकडा पार कर लिया है। फिल्म ने 10 में यह मुकाम हासिल किया है।
'हनुमान' की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी मित्री मूवी मेकर्स ने सोमवार को फिल्म के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की घोषणा की।
कंपनी ने लिखा है, "जय श्री राम। भगवान श्री राम के दिव्य आशीर्वाद से हनुमान बॉक्स ऑफिस पर सतत ऊंची उड़ान भर रही है। सिर्फ 10 दिन में हनुमान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ हुआ।"
'हनुमान' 2024 की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनी है। खास बात यह है कि छोटे बजट की इस फिल्म ने महेश बाबू की बिग बजट फिल्म 'गुंटूर कारम' को पछाड़ दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'गुंटूर कारम' ने वर्ल्डवाइड लगभग 170 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। खास बात यह है कि यह फिल्म 'हनुमान' के साथ ही रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' का निर्माण लगभग 20 करोड़ रुपए में हुआ है तो वहीं, महेश बाबू स्टारर 'गुंटूर कारम' की लागत 200 करोड़ रुपए है।
हनुमान का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। वहीं, 'गुंटूर कारम' के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं।