South Cinema

सनी लियोनी के पोर्न स्टार बनने की कहानी, एक ऑफर ने पलट दी पूरी लाइफ

Image credits: Instagram

सनी लियोनी ने पैसों के लिए कई तरह के काम किए

सनी लियोनी ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने पैसों के लिए कई तरह के काम किए हैं। आज की एक्ट्रेस सनी कभी पोर्न स्टार भी हुआ करती थीं।

Image credits: Social Media

सनी लियोनी पोर्न स्टार कैसे बनीं?

सनी पोर्न स्टार कैसे बनीं? इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। उनका असली नाम करनजीत कौर है और उनका जन्म कनाडा के सार्निया में एक पंजाबी परिवार में हुआ।

Image credits: Social Media

बचपन में पोर्न फिल्म देखने DVD लेकर आईं

सनी के मुताबिक़, बचपन में उन्होंने पोर्न फिल्म देखने का मन बनाया और एक DVD लेकर आईं। हालांकि, जब उन्होंने इसे चलाना शुरू किया तो उन्हें लगा कोई उन्हें देख रहा है।

Image credits: Social Media

डरी हुई सनी लियोनी ने फिर दोस्तों संग देखा पोर्न

सनी के मुताबिक़, बचपन का पोर्न देखने का सपना उन्होंने 19 की उम्र में पूरा किया। जब उनके घर पर कोई नहीं था, तब उन्होंने दोस्तों के साथ पोर्न देखने का प्रोग्राम बनाया था।

Image credits: Social Media

पोर्न फिल्मों में काम करने का कभी नहीं सोचा था

सनी के मुताबिक़, यंग पार्टनर्स के साथ पोर्न देखना और फिर घर में बिना कपड़ों के घूमना एक एक्सचेंज फीलिंग थी। लेकिन उन्होंने पोर्न फिल्मों में काम करने के बारे में नहीं सोचा था।

Image credits: Social Media

सनी लियोनी ने पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले ऐसे काम किए

सनी ने एक बेकरी में काम किया। फिर टैक्स और रिटायरमेंट कंपनी से जुड़ीं। उन्होंने इस तरह के कई छोटे-मोटे जॉब किए, ताकि पैसा कमा सकें।

Image credits: Social Media

यूएस से कनाडा आते ही सनी की किस्मत पलटी

सनी परिवार संग यूएस से कनाडा चली गईं। यहां उन्हें कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट मिले। सनी के फिगर और अदाओं को देख पोर्न फिल्मों के एक एजेंट में उनसे संपर्क किया।

Image credits: Social Media

रिश्तेदार को बताकर पोर्न फिल्मों से जुड़ गईं

सनी के मुताबिक़, उन्हें पोर्न फिल्मों में काम का ऑफर पसंद आया। अपने एक रिश्तेदार को इस बारे में बताकर वे इस इंडस्ट्री से जुड़ी गईं। यही से उनका पोर्न करियर शुरू हुआ।

Image credits: Social Media

पोर्न स्टार बन सनी लियोनी को लगता था डर

ज्यादा पैसा कमाने के लिए सनी लियोनी पोर्न स्टार बन गईं। लेकिन उन्हें यह डर हमेशा सताता था कि कहीं उनकी पोर्न DVD घर पहुंच गई तो क्या होगा?

Image credits: Social Media

सनी लियोनी पैरेंट्स को कब बताया?

सनी के मुताबिक़, वे पैरेंट्स को बिना बताए पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ीं। जब उन्होंने एडल्ट मैगजीन पेंटहाउस से कवर ऑफ़ द ईयर और $100000 जीते तो उन्होंने इसके बारे में पैरेंट्स को बता दिया।

Image credits: Social Media

सनी लियोनी के पैरेंट्स का रिएक्शन क्या था?

सनी के मुताबिक़, आम पैरेंट्स की तरह उनके पैरेंट्स भी नाराज़ हुए। हालांकि, जब उन्होंने कहा कि यह उनकी लाइफ है और उन्होंने अपने लिए यह फैसला लिया तो उनके पैरेंट्स कन्विंस हो गए थे।

Image credits: Social Media

2013 में सनी लियोनी ने पोर्न इंडस्ट्री छोड़ी

2011 में सनी लियोनी 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने भारत आईं। इसी दौरान उन्होंने पहली बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2' मिली और 2013 में उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री से अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया।

Image credits: Social Media