Kanguva में दिखा Bobby Deol का सबसे खूंखार लुक, Udhiran को देख डरे लोग
South Cinema Jan 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
कंगुवा में दिखा बॉबी देओल का खौफनाक लुक
बॉबी देओल ( Bobby Deol ) 27 जनवरी को 55 साल के हो गए हैं। उनकी अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म कंगुवा से एनमिल स्टार का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कंगुवा में बॉबी देओल का डरावना लुक
सूर्या स्टारर कांगुवा के फिल्म मेकर ने फिल्म से बॉबी देओल का बेहद क्रूर लुक दिखाया है। इसमें पथराई आंखों वाले, क्रूर, खतरनाक उधिरन का फर्स्ट लुक देख लोगों में सिहरन महसूस हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
हड्डियों के ढाचों से घिरे दिखे उधिरन
पोस्टर के मुताबिक, बॉबी एक बेहद क्रूर शासक की तरह लग रहा है, जो बेहद खतरनाक है। उसकी आंखों में कातिल दिख रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म मेकर ने बॉबी देओल को कहा हैप्पी बर्थडे
प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो ग्रीन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "Ruthless. Powerful. Unforgettable. हैप्पी बर्थडे Udhiran..
Image credits: instagram
Hindi
कंगुवा के लुक के इंप्रेस हुए बॉबी के फैंस
बॉबी देओल के फैंस ने कंगुवा से उनके फर्स्ट लुक एकदम राइट गिफ्ट दिया है। एक फैन ने लिखा, ''यह किरदार अच्छा होगा.'' ।
Image credits: instagram
Hindi
उधिरन को कालकेय से किया कम्पेयर
फैंस ने बॉबी देओल के लुक को बाहुबली के कालेकय से कम्पेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
कंगुवा को लेकर एक्साइटेड हैं दर्शक
कंगुवा, शिवा की एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जो बीते साल 2023 से काफी चर्चाओं में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सूर्या ने कंगुवा में निभाए 6 किरदार
कंगुवा में सूर्या ने छह किरदार निभाए हैं। इस फिल्म की शूटिंग तमिल में की जा रही है । इसे दुनिया भर की 37 लैंग्वेज में डब किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
कंगुवा 38 भाषाओं में होगी रिलीज
38 भाषाओं में रिलीज होने वाली ये पहली इंडियन मूवी है। कल्कि 2898 एडी और पुष्पा 2: द राइज जैसी फिल्मों को चार या पांच भाषाओं में डब किया जाएगा।