साउथ मूवी लाल सलाम के एक गाने के लिए दिवंगत सिंगर की वॉयस को रिएक्रिएट करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है।
लाल सलाम के म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने साफ किया है कि डेड हो चुके सिंगर की आवाज़ का इस्तेमाल उनकी फैमिली मेंबर की परमिशन के बाद किया गया है।
रजनीकांत की अपकमिंग मूवी लाल सलाम में दिवंगत गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद ( Bamba Bakya, Shahul Hameed) की आवाज़ को रिक्रिएट किया गया है।
दिवंगत सिंगर की आवाज़ का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड किया गया गाना रिलीज़ के लिए तैयार है।
लाल सलाम के लिए एआर रहमान के इस नए प्रयोग ने म्यूजिक इंडस्ट्री में आर्टीफिशिएल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल पर नई बहस छेड़ दी है।
वहीं एआर रहमान ने साफ किया है कि मृत सिंगर की आर्टीफिशियल आवाज़ का इस्तेमाल उनकी फैमिली मेंबर से परमिशन के बाद किया गया है।
रहमान ने गाने के मेकिंग में एआई के इस्तेमाल की इंफर्मेशन देते हुए अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर की है।
एआर रहमान ने लिखा, "हमने उनके फैमिली से परमिशन लेकर उनके voice algorithms का इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट किया है।
एआर रहमान ने कहा कि यदि हम अच्छी आवाजों का एआई टेक्नीक से वैलिड तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, #respect #nostalgia."
2023 की 7 ब्लॉकबस्टर तेलुगु फ़िल्में, कोई 3 करोड़ तो कोई 5 करोड़ में बनी
बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे 8 साउथ मूवी के सीक्वल, इन 3 का दूसरा पार्ट है धमाल
फ़रवरी में आ रहीं साउथ की 11 फ़िल्में, 5 तो एक ही तारीख पर होंगी रिलीज
कौन है यह एक्ट्रेस, जो 9 की उम्र में हुई अंकल की गंदी हरकत की शिकार?