Hindi

दुनिया छोड़ चुके सिंगर की आवाज़ होगी जिंदा ! AR Rahman का नई तरकीब

Hindi

लाल सलाम का एक गाने में सुन पाएंगे पुराने सिंगर की आवाज़

 साउथ मूवी लाल सलाम के एक गाने के लिए दिवंगत सिंगर की वॉयस को रिएक्रिएट करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: our own
Hindi

रहमान ने सिंगर की फैमिली को मनाया

लाल सलाम के म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने साफ किया है कि डेड हो चुके सिंगर की आवाज़ का इस्तेमाल उनकी फैमिली मेंबर की परमिशन के बाद किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज़ हुई जिंदा

रजनीकांत की अपकमिंग मूवी लाल सलाम में दिवंगत गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद ( Bamba Bakya, Shahul Hameed) की आवाज़ को रिक्रिएट किया गया है।

Image credits: our own
Hindi

एआर रहमान के नए गाने ने फैंस को एक्साइटेड

दिवंगत सिंगर की आवाज़ का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड किया गया गाना रिलीज़ के लिए तैयार है। 

Image credits: social media
Hindi

AI टेक्नीक के इस्तेमाल ने छेड़ी नई बहस

लाल सलाम के लिए एआर रहमान के  इस नए प्रयोग ने म्यूजिक इंडस्ट्री में आर्टीफिशिएल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल पर नई बहस छेड़ दी है।

Image credits: social media
Hindi

दिवंगत सिंगर की फैमिली से ली गई परमिशन

वहीं एआर रहमान ने साफ किया है कि मृत सिंगर की आर्टीफिशियल आवाज़ का इस्तेमाल उनकी फैमिली मेंबर से परमिशन के बाद किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

एआर रहमान ने शेयर की जानकारी

रहमान ने गाने के मेकिंग में एआई के इस्तेमाल की इंफर्मेशन देते हुए अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सिंगर की फैमिली को किया गया पेमेंट

एआर रहमान ने लिखा, "हमने उनके फैमिली से परमिशन लेकर उनके voice algorithms का इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट किया है।

Image credits: social media
Hindi

एआर रहमान ने टेक्नीक का किया वेलकम

एआर रहमान ने कहा कि यदि हम अच्छी आवाजों का एआई टेक्नीक से वैलिड तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, #respect #nostalgia."

Image Credits: our own