Hindi

दावा: इस 1000 करोड़ी सीरीज जैसा खतरनाक होगा प्रभास की SALAAR का सीक्वल

Hindi

प्रभास की फिल्म सलार

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सलार ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर किया। फिल्म ने देश-दुनिया में शानदार कमाई का आंकड़ा छू लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

650 करोड़ कमा चुकी Salaar

प्रभास की सलार 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अभी तक वर्ल्डलाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की सलार का सीक्वल

सलार की सक्सेस के बीच मेकर्स ने फैन्स को खुश करने वाली एक खबर शेयर की है। सलार के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने पिंकविला को बताया कि सलार 2 की स्क्रिप्ट रेडी है।

Image credits: instagram
Hindi

2025 में रिलीज होगी प्रभास की सलार 2

प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि सालार 2 की स्क्रिप्ट तैयार है और किसी भी वक्त फिल्म शुरू हो जाएगी। प्रभास इसे जल्द से जल्द फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जबरदस्त होंगे सलार 2 के एक्शन सीक्वेंस

विजय किरागांदुर ने बताया कि सालार 1 सेकंड पार्ट की एक झलक मात्र है। सेकंड पार्ट एक्शन और स्केल के मामले में काफी बड़ा होगा, जिसकी प्लानिंग हो चुकी है।

Image credits: instagram
Hindi

इस शो की तरह होगी सलार 2

विजय किरागांदुर ने बताया कि सलार 2 हॉलीवुड की 1000 करोड़ की सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह होगी। इसमें एक्शन-ड्रामा-थ्रिलर के साथ राजनीति भी देखने को मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की सलार के बारे में

2023 के आखिरी में आई प्रभास की सलार ने बॉक्स ऑफिस हिलाया। प्रशांत नील की 400 करोड़ वाली इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लगातार फ्लॉप हो रहे थे प्रभास

प्रभास ने 2017 के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं दी, वे लगातार फ्लॉप हो रहे थे। उनकी फिल्म साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष एक के बाद एक सब सुपरफ्लॉप साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

प्रभास की अपकमिंग फिल्म सलार 2 के अलावा कल्कि 2898 एडी और स्पिरिट है। कल्कि 2898 एडी जनवरी में रिलीज हो रही थी, लेकिन फिलहाल इसे पोस्टपोन कर दिया है।

Image credits: instagram

आमिर खान की बेटी का दूल्हा, शादी से पहले इस हाल में दिखे नूपुर शिखरे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: रजनीकांत को न्योता, ये सेलेब्स भी बुलाए गए

कौन है ये एक्टर जिसने दी 400 हिट, 50 ब्लॉकबस्टर, World Record बनाया

2024 के शुरुआत में साउथ का हल्ला, एकसाथ रिलीज किए 9 मूवी के 1st लुक