Salaar के लिए प्रभास ने लिया 100 Cr., जानें श्रृति हासन-2 स्टार की फीस
South Cinema Jul 06 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
रिलीज हुआ Salaar का धमाकेदार टीजर
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
Image credits: instagram
Hindi
Salaar में दिखी KGF की झलक
सालार के सामने आए टीजर में यश की फिल्म केजीएफ की झलक देखने को मिल रही है। इसे देखने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।
Image credits: instagram
Hindi
Salaar के लिए प्रभास ने वसूली इतनी फीस
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें फिल्म Salaar के लिए प्रभास ने तगड़ी फीस वसूल की है। कहा जा रहा है उन्होंने तकरीबन 100 करोड़ रुपए लिए है।
Image credits: instagram
Hindi
श्रुति हासन को मिली इतनी रकम
सालार में श्रुति हासन लीड रोल में है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काम करने श्रुति को करीब 8 करोड़ रुपए फीस मिली है। फिल्म में उनके किरदार का नाम आद्या है।
Image credits: instagram
Hindi
पृथ्वीराज सुकुमारन को मिले इतने रुपए
प्रभास की सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन खतरनाक विलेन वर्धाराज मन्नार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में काम करने उन्हें 4 करोड़ रुपए फीस मिली है।
Image credits: instagram
Hindi
जगपति बाबू भी नजर आएंगे Salaar में
साउथ इंडस्ट्री के नामी विलेन जगपति बाबू भी प्रभास की सालार में नजर आएंगे। फिल्म काम करने उन्होंने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
200 करोड़ में बनी प्रभास की सालार
प्रभास की सालार को डायरेक्टर प्रशांत नील ने 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
लगातार फ्लॉप प्रभास
2017 के बाद से प्रभास ने कोई हिट फिल्म नहीं ही। बाहुबली के बाद उनकी फिल्म साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष डिजास्टर साबित हुई। आदिपुरुष तो भारी विवादों में फंसी है।
Image credits: instagram
Hindi
Salaar से प्रभास को काफी उम्मीदें
आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने अपना पूरा ध्यान सालार पर लगा लिया है। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। इस फिल्म में उन्होंने अब तक के सबसे खतकनाक एक्शन सीन्स किए हैं।