Hindi

Sukumar की वो Hit फिल्म, जिसके तीसरे पार्ट से हुई Allu Arjun की छुट्टी

Hindi

Allu Arjun की सुपरहिट फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट

हाल ही में प्रोड्यूसर दिल राजू की कंपनी ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'आर्या' के तीसरे पार्ट 'आर्या 3' को फिल्म चैम्बर में रजिस्टर्ड कराया है, जिसके पहले दो पार्ट अल्लू अर्जुन ने किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'आर्या 3' में नहीं दिखेंगे अल्लू अर्जुन

रिपोर्ट्स की मानें तो 'आर्या' और 'आर्या 2' में शानदार अदाकारी करने वाले अल्लू अर्जुन 'आर्या 3' में नज़र नहीं आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन होगा 'आर्या 3' का लीड हीरो?

OTT Play की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 'आर्या 3' में अल्लू अर्जुन को आशीष रेड्डी से रिप्लेस किया गया है, जो प्रोड्यूसर दिल राजू के भतीजे हैं। आशीष पहले दो फ़िल्में कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'आर्या 3' का डायरेक्टर कौन होगा?

इसी रिपोर्ट में आगे यह भी लिखा है कि 'आर्या 3' को इसके पहले दो पार्ट डायरेक्ट कर चुके सुकुमार ही निर्देशित करेंगे। वे इस फिल्म में को-प्रोड्यूसर भी बन रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुकुमार की पहली फिल्म थी 'आर्या'

'आर्या' (2004) बतौर डायरेक्टर सुकुमार की पहली और अल्लू अर्जुन की लीड एक्टर के तौर पर दूसरी फिल्म थी। यह फिल्म सुपरहिट रही तो जोड़ी 2009 में 'आर्या 2' लाई, जो फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

सुकुमार-अल्लू अर्जुन की फ़िल्में

अल्लू अर्जुन के साथ सुकुमार ने 'आर्या' के अलावा 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी भी की है, जिसका दूसरा पार्ट 2024 में रिलीज हुआ और ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।

Image credits: Social Media

'मैं भगवान को नहीं मानता, राम के रास्ते पर नहीं चलता'

किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है Allu Arjun का बंगला, देखें 8 PHOTOS

क्राइम मस्टरर गोगो नाम है मेरा...Andaz Apna Apna के 10 मजेदार डायलॉग!

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Allu Arjun की 5 हीरोइन, पहचानना होगा मुश्किल